प्रो कबड्डी लीग 2018: तमिल थलाइवाज ने लगातार दूसरी बार तेलुगु टाइटंस को हराया
सोमवार की रात को खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन-B के मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को 31-25 के अंतर से हरा दिया। थलाइवाज ने टाइटंस को इस सीजन यह लगातार दूसरी मात दी है। मंजीत छिल्लर ने थलाइवाज के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए दो सुपर टैकल किए और कुल सात अंक बटोरे। टाइटंस के स्टार रेडर राहुल चौधरी ज्यादा प्रभाव छोड़ने में असफल रहे और 15 रेड में केवल छह अंक ही ला सके।
लगातार दूसरी बार थलाइवाज से हारी टाइटंस
प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटंस छह बार आपस में खेल चुके हैं, लेकिन पलड़ा हमेशा टाइटंस का ही भारी रहा है। 21 नवंबर को खेले गए साउथ डर्बी में थलाइवाज ने टाइटंस को 27-23 के अंतर से हराया था। थलाइवाज की टाइटंस पर यह पहली जीत थी। बीती रात थलाइवाज ने टाइटंस के खिलाफ लगातार दूसरा मुकाबला जीता है। दोनों टीमों के बीच का रिकॉर्ड फिलहाल 4-2 हो चुका है।
संगठित दिखी थलाइवाज की टीम
थलाइवाज के लिए मैच में सबसे ज्यादा 7-7 अंक अजय ठाकुर, मंजीत छिल्लर और सुब्रमण्यम ने हासिल किए। सुकेश हेगड़े ने एक सुपर रेड सहित चार अंक हासिल किए। किसी भी तरह से थलाइवाज को यह मैच अजय या फिर मंजीत ने अकेले दम पर नहीं जिताया बल्कि पूरी टीम ने जीत में अपना योगदान दिया। मंजीत ने डिफेंस और रेड दोनों में शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं अजय ने सही समय पर रेड अंक दिलाए।
टाइटंस का डिफेंस हुआ फेल
तेलुगु टाइटंस के लिए राहुल चौधरी ने 15 रेड में कुल छह अंक जुटाए, लेकिन उन्हें पर्याप्त सपोर्ट नहीं मिल सका। डिफेंस में विशाल भारद्वाज ने एक सुपर टैकल सहित कुल पांच टैकल अंक जुटाए और उन्हें भी कोई सपोर्ट नहीं मिल सका। ईरान के स्टार डिफेंडर अबोजार मिघानी से टाइटंस को काफी उम्मीदें थी, लेकिन वो पूरे मैच में केवल एक अंक ही ले सके। निलेश सालुंके तो अपना खाता भी नहीं खोल सके।
थलाइवाज के लिए जिंदा हैं प्ले-ऑफ की उम्मीदें
जोन-B का यह मुकाबला जीतकर थलाइवाज ने प्ले-ऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। थलाइवाज के पास 15 मैचों से 30 अंक हो गए हैं और अंक तालिका में वे नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। टाइटंस को लगातार पिछले दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जो अभी 11 मैचों में 32 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। यूपी योद्धा 16 मैचों में 29 अंकों के साथ सबसे नीचे है।