
तमिलनाडु प्रीमियर लीग: बारिश के कारण बेनतीजा रहा फाइनल मैच, संयुक्त विजेता बनीं CSG और LKK
क्या है खबर?
बीते रविवार (31 अगस्त) को तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2022 का फाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और बेनतीजा रहा। परिणामस्वरूप खिताबी मुकाबला खेल रही चेपॉक सुपर गिल्लीज (CSG) और लाइका कोवई किंग्स (LKK) को संयुक्त विजेता घोषित किया गया है।
बता दें सुपर गिल्लीज का यह चौथा खिताब है दूसरी तरफ कोवई किंग्स पहली बार विजेता बना है।
इस बीच टूर्नामेंट के प्रमुख आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से बारिश की भेंट चढ़ा फाइनल
मैच को बारिश के कारण 17-17 ओवरों का कर दिया गया, जिसमें कोवई किंग्स ने पहले खेलते हुए 138/9 का स्कोर बनाया। कोवई किंग्स की ओर से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 65 रन बनाए।
जवाब में जब सुपर गिल्लीज चार ओवरों में 14 रन बनाकर दो विकेट खो चुकी थी और मुश्किलों में थी, तब फिर से बारिश शुरू हो गई।
इसके बाद बारिश के बीच खेल संभव नहीं होने की स्थिति में टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
बल्लेबाजी
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
नेल्लई रॉयल किंग्स के संजय यादव TNPL के इस सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने नौ मैचों में 90.40 की औसत और 186.77 की स्ट्राइक रेट से 452 रन बनाए।
लाइका कोवई किंग्स के सुरेश कुमार ने 10 मैचों में 398 रन बनाए। उन्होंने 83* के सर्वोच्च स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए।
नेल्लई रॉयल किंग्स के बाबा अपराजित ने 56.57 की औसत से 396 रन बनाए।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने झटके सर्वाधिक विकेट
कोवई किंग्स के अभिषेक तंवर इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने नौ मैचों 14.12 में की औसत और 7.09 इकॉनमी रेट से 17 विकेट अपने नाम किए और अपनी टीम को संयुक्त विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।
मदुरै पैंथर्स के किरण आकाश ने 12 विकेट अपने नाम किए।
वहीं सुपर गिल्लीज के साई किशोर ने लगभग छह की इकॉनमी रेट से छह मैचों में 11 विकेट लिए। वहीं शाहरुख खान ने भी 11 विकेट लिए।
रिकॉर्ड्स
इस सीजन में बने अन्य रिकॉर्ड्स
TNPL के इस सीजन में तीन शतक भी देखने को मिले। सर्वाधिक रन बनाने वाले संजय, मदुरै पैंथर्स के अरुण कार्तिक और रूबी त्रिची वारियर्स के मुरली विजय ने एक-एक शतक लगाए।
इस सीजन में सर्वाधिक छक्के (40) और सर्वाधिक अर्धशतक (5) भी संजय ने ही लगाए। वहीं सर्वाधिक चौके सुरेश कुमार (41) ने लगाए।
गेंदबाजी में सबसे ज्यादा मेडेन ओवर (3) साई किशोर ने फेंके।