तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन का भारतीय हॉकी टीम को 1.1 करोड़ का पुरस्कार देने का ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर भारतीय हॉकी टीम के लिए 1.1 करोड़ का पुरस्कार देने की घोषणा की है। भारतीय टीम ने शनिवार को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में मलेशिया को 4-3 से मात दी थी। इसके साथ ही भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार (4) एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है। पाकिस्तान ने 3 बार यह खिताब जीता है।
मुख्यमंत्री ने टीम को दी बधाई
स्टालिन ने ट्वीट किया, 'भारतीय टीम को संघर्षपूर्ण वापसी के साथ अपना चौथा एशियन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने पर बधाई! एक उल्लेखनीय उपलब्धि जो उनके समर्पण और कौशल को दर्शाती है।' उन्होंने लिखा, 'चेन्नई अपनी खेल-प्रेमी भावना के लिए जाना जाता है। एक शानदार मेजबान रहा है। ट्रॉफी वितरण समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए मैं अनुराग ठाकुर का आभारी हूं। भारतीय टीम को उनकी शानदार जीत पर मुझे 1.1 करोड़ पुरस्कार की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।'