LOADING...
बार्सिलोना और PSG ने नेमार के लिए बातचीत की बंद, अगले विंडो में फिर होगी कोशिश

बार्सिलोना और PSG ने नेमार के लिए बातचीत की बंद, अगले विंडो में फिर होगी कोशिश

लेखन Neeraj Pandey
Sep 01, 2019
04:30 pm

क्या है खबर?

ब्राजीली खिलाड़ी नेमार को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से अफवाहों का बाजार काफी गर्म चल रहा है। लगातार खबरें आ रही थीं कि बार्सिलोना अपने पूर्व खिलाड़ी को वापस कैंप नोउ लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक बार्सिलोना और PSG ने इस डील के बारे में बात करना बंद कर दिया है। फिलहाल नेमार PSG के साथ बने रहेंगे।

अपडेट

बातचीत बंद, लेकिन अगले समर फिर कोशिश करेगी बार्सिलोना

स्पैनिश ट्रांसफर विंडो के बंद होने की तारीख के नजदीक आने पर सबकी निगाहें नेमार पर टिकी थीं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक कई दिनों से PSG और बार्सिलोना के बीच चल रहे बातचीत का दौर फिलहाल बंद हो गया है। हालांकि, बार्सिलोना ने उम्मीद नहीं खोई है और वे अगले समर ट्रांसफर विंडो में नेमार के लिए PSG को नया ऑफर करेंगे।

PSG डॉयरेक्टर

हम नेमार को बेचना चाहते थे, लेकिन नहीं मिला ढंग का ऑफर

नेमार ने लगातार फ्रेंच क्लब पर उनको बेचने का दबाव बनाया था और बार्सिलोना ने भी लगातार कहा था कि वह वापस बार्सिलोना आना चाहते हैं। हालांकि, PSG के स्पोर्टिंगग डॉयरेक्टर लियोनार्डो का कहना है कि वे नेमार को बेचना चाहते थे, लेकिन बार्सिलोना ने उन्हें कोई ढंग का ऑफर ही नहीं दिया। इसके अलावा उनका कहना है कि 48 घंटे का समय बचा है और इसमें कुछ हो पाना बेहद मुश्किल है।

Advertisement

ट्रांसफऱ विंडो

सोमवार शाम को बंद हो जाएगा ट्रांसफर विंडो

ला-लीगा का ट्रासंफर विंडो 1 जुलाई से चालू होता है और फिर इसे 2 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 06:59 बजे बंद कर दिया जाता है। ट्रांसफर विंडो बंद होने के बाद अन्य लीग्स जहां ट्रांसफर चालू हों उनके पास क्लब अपने खिलाड़ी लोन पर भेज सकती है या फिर अपने खिलाड़ी को बेच भी सकती है। विंटर ट्रांसफर विंडो 2 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक चलेगा।

Advertisement

नेमार

इस सीजन PSG के लिए नेमार ने नहीं खेला है एक भी मैच

पिछले सीजन चोट के कारण सीजन का अंत मिस करने वाले नेमार इस सीजन PSG के लिए एक भी बार मैदान में नहीं उतरे हैं। लगातार ट्रांसफर की अफवाहों के बीच नेमार ने क्लब की ट्रेनिंग भी मिस की थी और उन्हें लगातार टीम से बाहर रखा गया था। टीम अब तक लिगे-1 में चार मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन नेमार उनमें से एक में भी मैदान में नहीं उतरे थे।

Advertisement