
वेस्टइंडीज बनाम भारत: दूसरे टी-20 में हार्दिक पांड्या बना सकते खास रिकॉर्ड, लेने होंगे 3 विकेट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं।
हार्दिक ने 88 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 77 पारियों में अब तक 26.44 की औसत और 8.12 की इकॉनमी से 70 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
चहल ने टी-20 में लिए हैं 93 विकेट
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज युजवेंद्र चहल हैं। उन्होंने 76 मुकाबलों में 8.13 की इकॉनमी से 93 विकेट लिए हैं।
सूची में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार (90), तीसरे पर रविचंद्रन अश्विन (72) और चौथे पर संयुक्त रूप से जसप्रीत बुमराह (70) और हार्दिक (70) हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 में 1 विकेट लेते ही हार्दिक जहां बुमराह को वहीं 3 विकेट लेते ही अश्विन को पीछे छोड़ देंगे और तीसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे।