LOADING...
IPL: सनराइजर्स हैदराबाद की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

IPL: सनराइजर्स हैदराबाद की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

लेखन Neeraj Pandey
May 04, 2020
08:17 am

क्या है खबर?

सनराइजर्स हैदराबाद ने 2013 में अपना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) डेब्यू किया था और तब से ही उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अपने खिलाड़ियों का बेस्ट निकालने वाली इस फ्रेंचाइजी ने अब तक निरंतरता के साथ प्रदर्शन किया है। 2016 में डेविड वॉर्नर की अगुवाई में सनराइजर्स ने अपना पहला और इकलौता खिताब भी जीता था। आइए एक नजर डालते हैं सनराइजर्स की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन पर।

बल्लेबाजी

धवन और वॉर्नर होंगे टॉप ऑर्डर बल्लेबाज

SRH का टॉप ऑर्डर कप्तान डेविड वॉर्नर, शिखर धवन और विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो जैसे खिलाड़ियों से सजा है। तीन बार औरेंज कैप जीत चुके वॉर्नर के प्रदर्शन में लगातार निरंतरता देखने को मिली है। धवन ने भी SRH के लिए लंबे समय तक खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। बेयरेस्टो ने पिछले सीजन दमदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन चौथे नंबर पर होंगे और टीम की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे।

ऑलराउंडर

युवराज और शंकर होंगे टीम के ऑलराउंडर

भले ही युवराज सिंह ने IPL में कई टीमों के लिए खेला है, लेकिन SRH के साथ दो साल उनके लिए काफी शानदार रहे थे। उन्होंने 137.07 की स्ट्राइक रेट के साथ दो सीजन में 488 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी स्पेल में भी SRH के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ सीजन पहले ऑलराउंडर के रूप में उभरने वाले विजय शंकर भी टीम के स्पेशल ऑलराउंडर होंगे।

गेंदबाजी

भुवनेश्वर और राशिद होंगे मुख्य गेंदबाज

SRH के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे जिसमें उनका साथ देंगे सिद्धार्थ कौल। भुवनेश्वर ने फ्रेंचाइजी के लिए 100 से ज़्यादा विकेट हासिल किए हैं। एक और भारतीय तेज गेंदबाज संदीप शर्मा पहले बदलाव के तौर पर आएंगे। अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान स्पिन विभाग को लीड करेंगे। राशिद का साथ देने के लिए कर्ण शर्मा दूसरे स्पिनर होंगे।

जानकारी

SRH की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरेस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, युवराज सिंह, विजय शंकर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, कर्ण शर्मा और संदीप शर्मा।