IPL: कोलकाता नाइटराइडर्स की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच से लेकर अब तक कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) लीग की सबसे चहेती टीमों में से एक है। भले ही 2011 तक टीम को सफलता नहीं मिली थी, लेकिन गौतम गंभीर की कप्तानी में उन्होंने 2012 और 2014 में खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस टीम के लिए तमाम दिग्गज खेल चुके हैं और इसी कड़ी में एक नजर KKR की ऑल-टाइम इलेवन पर।
गंभीर समेत ये होंगे टीम के टॉप-5 बल्लेबाज
KKR के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले गौतम गंभीर के साथ क्रिस लिन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई है। लिन ने पावरप्ले में कई बार विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ी है। 2014 में KKR को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले और औरेंज कैप विजेता रहे रॉबिन उथप्पा तीन नंबर पर होंगे। 2014 फाइनल में 94 रनों की पारी खेलने वाले मनीष पाण्डेय चौथे और युसुफ पठान पांचवें नंबर पर होंगे।
रसेल और नरेन होंगे टीम के ऑलराउंडर्स
सालों से आंद्रे रसेल लगातार अपनी ताकत के साथ KKR को मजबूती देते आ रहे हैं। KKR के लिए 63 मैचों में रसेल ने 1,407 रन बनाने के साथ ही 56 विकेट भी लिए हैं। रसेल के हमवतन सुनील नरेन टीम के दूसरे ऑलराउंडर हैं। बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले नरेन KKR के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पिछले कुछ सीजन में नरेन ने बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
मोर्कल करेंगे गेंदबाजी की अगुवाई
दक्षिण अफ्रीका के मोर्न मोर्कल तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और उनके साथ मौजूद होंगे लक्ष्मीपति बालाजी। बालाजी ने 2012 और 2014 में KKR के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। टीम में पीयूष चावला और कुुलदीप यादव के रूप में दो स्पिनर होंगे। चावला जहां काफी अनुभवी हैं तो वहीं कुलदीप ने खुद को लगातार साबित किया है। रसेल और नरेन भी गेंदबाजी में अच्छा विकल्प होंगे।
KKR की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन
गौतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मनीष पाण्डेय, युसुफ पठान, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, मोर्ने मोर्कल और लक्ष्मीपति बालाजी।