IPL: किंग्स इलेवन पंजाब की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
क्या है खबर?
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) उन टीमों में से एक है जो अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब नहीं जीत सकी हैं।
पहले सीजन में पंजाब की इस फ्रेंचाइजी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो वहीं 2014 में फाइनल पहुंचने के बाद उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी।
हालांकि, टीम में टैलेंट की कोई कमी नहीं रही है। इसी क्रम में एक नजर डालते हैं KXIP की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन पर।
बल्लेबाजी
काफी खतरनाक है KXIP का बल्लेबाजी क्रम
विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ओपनिंग करेंगे और उनका साथ देंगे फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले शॉन मार्श।
2014 के फाइनल में KKR के खिलाफ साहा ने यादगार शतक लगाया था तो वहीं मार्श ने फ्रेंचाइजी के साथ काफी ज़्यादा सफलता हासिल की थी।
तीसरे नंबर पर मंदीप सिंह तो वहीं चौथे नंबर पर कप्तान जॉर्ज बेली होंगे।
आक्रामक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और डेविड मिलर इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
ऑलराउंडर
अक्षर पटेल होंगे मुख्य ऑलराउंडर
KXIP के पास कई शानदार ऑलराउंडर हैं। बल्लेबाजी में तेजी से रन बनाने के अलावा ग्लेन मैक्सवेल गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते हैं।
हालांकि, KXIP के लिए 740 रन बनाने और 69 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल टीम के मुख्य ऑलराउंडर होंगे।
पटेल ने कई बार पारवप्ले में टीम को सफलता दिलाई है।
तेज गेंदबाजी के साथ अंत में तेजी से रन बनाने की क्षमता रखने वाले अनुभवी इरफान पठान टीम के अन्य ऑलराउंडर होंगे।
गेंदबाजी
शमी और मोहित करेंगे गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई
2019 सीजन में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी KXIP के अहम सदस्य रहे थे।
उन्होंने 24.68 की औसत के साथ 14 मैचों में 19 विकेट हासिल किए थे।
शमी गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे और दूसरे छोर से मोहित शर्मा उनका साथ देंगे।
स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो इसे अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान लीड करेंगे। अक्षर और मैक्सवेल स्पिन में मुजीब का साथ देने के लिए मौजूद होंगे।
जानकारी
KXIP की ऑल-टाइम प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शॉन मार्श, मंदीप सिंह, जॉर्ज बेली (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, डेविड मिलर, अक्षर पटेल, इरफान पठान, मुजीब उर रहमान, मोहित शर्मा और मोहम्मद शमी।