Page Loader
तैजुल इस्लाम घरेलू जमीं पर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने, जानिए आंकड़े
तैजुल इस्लाम के घर पर 150 टेस्ट विकेट पूरे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

तैजुल इस्लाम घरेलू जमीं पर दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले बांग्लादेशी क्रिकेटर बने, जानिए आंकड़े

Dec 06, 2023
04:59 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट की पहली पारी में तैजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी की। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने 5.4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम कर लिए थे। मुकाबले में पहला विकेट लेते ही उनके बांग्लादेश में 150 टेस्ट विकेट पूरे हो गए हैं। वह घरेलू जमीं पर टेस्ट में 150 विकेट लेने वाले दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज बन गए हैं।

आंकड़े

शीर्ष पर हैं शाकिब अल हसन

बांग्लादेश की ओर से घरेलू सरजमीं पर टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है। शाकिब ने 44 मैच में 2.96 की इकॉनमी से 159 विकेट चटकाए हैं। सूची में दूसरे पर तैजुल हैं, जिन्होंने 31 टेस्ट की 57 पारियों में अब तक 2.82 की इकॉनमी से 151 विकेट लिए हैं। बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक विकेट भी शाकिब ने लिए हैं। उन्होंने 66 मैच की 111 पारियों में 233 विकेट झटके हैं।

प्रदर्शन

टेस्ट में तैजुल के आंकड़े

तैजुल ने सितंबर, 2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 44 टेस्ट की 77 पारियों में 189 सफलताएं प्राप्त की हैं। इस दौरान उनकी औसत 31.26 की और इकॉनमी 2.99 की रही है। 11/170 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उन्होंने इस प्रारूप में 2 बार 10 विकेट हॉल लिया है। तैजुल बांग्लादेश की ओर से टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।