विमेंस प्रीमियर लीग: ताहलिया मैकग्राथ ने लगाया यूपी के खिलाफ अर्धशतक
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वारियर्स की ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 34 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया है। मैकग्राथ ने 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली जिसमें 11 चौके शामिल रहे। यह इस टूर्नामेंट में उनका तीसरा अर्धशतक है। मैकग्राथ ने चौथे विकेट के लिए ग्रेस हैरिस के साथ मिलकर 78 रनों की अहम साझेदारी की जिससे यूपी ने मैच में वापसी की है।
अब तक दमदार रहा है मैकग्राथ का प्रदर्शन
मैकग्राथ ने अब तक टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया है। पहले मैच में शून्य पर आउट होने वाली मैकग्राथ ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ नाबाद 90 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 50 रन बनाए थे। कुल मिलाकर वह 6 पारियों में 237 रन बना चुकी हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए हैं। अब तक केवल 3 मैचों में ही उन्होंने गेंदबाजी की है।
इस खबर को शेयर करें