तालिया मैक्ग्राथ बनीं 'ICC विमेंस टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर', जानें कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर तालिया मैक्ग्राथ को 2022 के लिए ICC ने 'विमेंस टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर' चुना है।
उन्होंने भारत की स्मृति मंधाना, निदा दार और सोफी डिवाइन को पछाड़ते हुए यह अवार्ड अपने नाम किया है।
विश्व की नंबर एक बल्लेबाज मैक्ग्राथ ने अक्टूबर 2021 में ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। काफी कम समय में ही उन्होंने यह प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम कर लिया।
आइए जानते हैं पिछले साल कैसा था मैक्ग्राथ का प्रदर्शन।
प्रदर्शन
जबरदस्त था मैक्ग्राथ का प्रदर्शन
मैक्ग्राथ ने पिछले साल 16 मैचों में 435 रन बनाने के अलावा 13 विकेट लिए थे। साल की शुरुआत उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 49 गेंदों में नाबाद 91 रन बनाने और तीन विकेट लेने के साथ की थी।
मैक्ग्राथ ने कुल 20 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 535 रन बनाने के अलावा 17 विकेट लिए हैं। तीन टेस्ट में उन्होंने 161 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं।
22 वनडे में उन्होंने 357 रन बनाए और 13 विकेट लिए हैं।