Page Loader
दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड: तबरेज शम्सी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े 
शम्सी ने की बेहतरीन गेंदबाजी (फोटो: ट्विटर/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड: तबरेज शम्सी ने चटकाए 3 विकेट, जानिए आंकड़े 

Mar 31, 2023
08:38 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है। शम्सी ने अपने 10 ओवर में 2.50 की इकॉनमी से महज 25 रन खर्च करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका। उनकी गेंदबाजी की बदौलत ही नीदरलैंड टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और पूरी टीम 46.1 ओवर में 189 रन बनाकर ढेर हो गई।

करियर

ऐसा रहा है शम्सी का अंतरराष्ट्रीय करियर 

शम्सी ने अब तक 2 टेस्ट मैच में 3.45 इकॉनमी से 6 विकेट अपने नाम किए हैं। इसी तरह उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 43 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलकर 5.48 की इकॉनमी से 56 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस दौरान 5/49 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। इसी तरह उन्होंने 61 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 7.29 की इकॉनमी से 74 विकेट हासिल कर लिए हैं। इस दौरान 5/24 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।