Page Loader
त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराते हुए फाइनल में बनाई जगह
दक्षिण अफ्रीका ने जीता मुकाबला (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

त्रिकोणीय टी-20 सीरीज: दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को हराते हुए फाइनल में बनाई जगह

Jul 20, 2025
07:43 pm

क्या है खबर?

इस समय खेली जा रही त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के चौथे मैच में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराया। हरारे में खेले गए मुकाबले में प्रोटियाज टीम ने जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को 17.2 ओवर में हासिल किया। यह मौजूदा टूर्नामेंट में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी जीत है और इसके चलते उन्होंने फाइनल में जगह बनाई है। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

इस तरह से जीती दक्षिण अफ्रीकी टीम 

जिम्बाब्वे से पारी की शुरुआत करने आए ब्रायन बेनेट ने अर्धशतक (61) लगाया। उनके अलावा रयान बर्ल ने नाबाद 36 रन बनाए और टीम का स्कोर 144/6 तक पहुंचाया। जवाब में मेहमान टीम ने 22 रन तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट को दिए। इसके बाद कप्तान रसी वैन डेर डुसेन (52) और रुबिन हरमन (63) ने अर्धशतक लगाते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की।

फाइनल 

फाइनल की दौड़ से बाहर हुई जिम्बाब्वे 

न्यूजीलैंड ने अपने शुरुआती 2 मैच जीते हुए हैं और फिलहाल अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों के बाद अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इसके मदद से प्रोटियाज टीम ने फाइनल में जगह बनाई है। मेजबान जिम्बाब्वे की टीम ने अपने शुरुआती तीनों मैच हारे हैं और टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हुई है। हालांकि, अभी फाइनल से पहले तीनों टीमों के कुछ मैच होने बाकी हैं।

ब्रायन बेनेट 

ब्रायन बेनेट ने लगाया अपना चौथा अर्धशतक 

जिम्बाब्वे की ओर से पारी की शुरुआत करने आए ब्रायन बेनेट ने प्रभावित किया। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल चौथा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। वह 43 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में फिलहाल 804 रन हो गए हैं।

अर्धशतक 

वैन डेर डुसेन और रुबिन हरमन ने लगाए अर्धशतक 

वैन डेर डुसेन ने 41 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल रहे। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का कुल 10वां और जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरा अर्धशतक रहा। हरमन ने 36 गेंदों में 63 रन की पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए। डुसेन और हरमन ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।