टी-20 सीरीज: डेविड वार्नर का वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 9 फरवरी से टी-20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज के लिए कंगारू टीम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर की वापसी हो रही है। वह हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे। इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप को देखते हुए यह सीरीज काफी अहम है। ऐसे में आइए वार्नर के आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
इन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
वार्नर टी-20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन (489) बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं। उनके अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ 300 रन भी नहीं बना पाया है। दूसरे स्थान पर मिचेल मार्श हैं। उन्होंने 7 मैच में 39.28 की औसत से 275 रन बनाए हैं। शेन वाटसन रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 मुकाबलों में 34.28 की औसत से 240 रन अपने नाम किए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ कैसा रहा है वार्नर का प्रदर्शन?
वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 12 मुकाबले खेले हैं और इसकी 12 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 489 रन बनाए हैं। उनकी औसत 44.45 की रही है। वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 158.76 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उनके बल्ले से 5 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 89* रन रहा है।
नवंबर 2022 से एक भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले वार्नर
वार्नर ने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 4 नवंबर, 2022 को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 विश्व कप में खेला था। उसके बाद वार्नर कंगारू टीम के लिए 1 भी टी-20 मैच नहीं खेले हैं। अपने आखिरी मैच में इस सलामी बल्लेबाज ने 18 गेंद में 25 रन बनाए थे। साल 2022 में उन्होंने 11 मैच की 11 पारियों में 34.00 की औसत और 147.82 की स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे।
वार्नर के टी-20 करियर पर एक नजर
वार्नर ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 99 मुकाबले खेले हैं और इसकी 99 पारियों में 11 बार नाबाद रहते हुए 2,894 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 141.30 और औसत 32.88 की रही है। उनके बल्ले से 24 अर्धशतक और 1 शतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 100 रन रहा है। वह 11 बार नाबाद भी रहे हैं।