क्या टी-20 विश्व कप की भारतीय टीम में होंगे भुवनेश्वर? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। वह निश्चित रूप से ICC टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय चयनकर्ताओं के रडार पर होंगे। हालिया सीरीज में जिस तरह की लय में वह दिखे हैं, वह एक बार फिर से तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। उनके इस साल टी-20 क्रिकेट में प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
भुवनेश्वर बने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज'
अनुभवी भुवनेश्वर कुमार सीरीज में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 14.17 की अविश्वसनीय औसत से छह विकेट झटके। इस बीच वह बेहद किफायती (इकॉनमी रेट: 6.07) भी रहे। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। भुवनेश्वर अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चौथी बार 'प्लयेर ऑफ द सीरीज' चुने गए हैं, जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा सबसे अधिक है।
भुवनेश्वर ने हासिल की ये उपलब्धि
भुवनेश्वर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में एक से अधिक बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में 2018 में खेली गई सीरीज में सात विकेट लेकर यह पुरस्कार जीता था।
2022 में भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक टी-20 विकेट
भुवनेश्वर और हर्षल पटेल (14 विकेट) ही ऐसे दो भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10 से अधिक विकेट लिए हैं। साल 2022 में भुवनेश्वर ने नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.27 की औसत से 11 विकेट लिए हैं। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट सात से नीचे (6.78) रहा है। विशेष रूप से भुवनेश्वर ने फिलहाल 2022 में 28 ओवरों में सिर्फ 190 रन दिए हैं।
IPL 2022 में भुवनेश्वर का प्रदर्शन
भुवनेश्वर ने 2019 के बाद पहली बार किसी IPL सीजन में 10 से ज्यादा विकेट लिए। उन्होंने IPL 2022 में 31.92 की औसत और 7.34 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए। इस बीच 22 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा।
भारत के भरोसमंद गेंदबाज रहे हैं भुवनेश्वर
भुवनेश्वर हमेशा से लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में भरोसेमंद गेंदबाज रहे हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिनके पास गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करने की प्रवृत्ति है, कुछ ऐसा जो उन्होंने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज में भी दिखाया था। विशेष रूप से भुवनेश्वर 2018 में तीनों प्रारूपों में फाइव विकेट हॉल वाले पहले भारतीय बने थे।