जब भी होगा, दर्शकों के साथ ही होगा टी-20 विश्वकप का आयोजन- CA चीफ एक्सीक्यूटिव
अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के भविष्य़ को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो सका है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पिछले महीने से इस महीने तक दो बार मीटिंग कर चुकी है, लेकिन अब तक वे कोई फैसला नहीं ले सके हैं। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के अंतरिम CEO बनने वाले निक हॉक्ली का कहना है कि जब भी टी-20 विश्वकप होगा इसे फैंस के साथ ही खेला जाएगा।
15 टीमों को देश में लाना होगा कठिन- हॉक्ली
हॉक्ली ने cricket.com.au के साथ बातचीत के दौरान कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में 15 टीमों के साथ टी-20 विश्वकप का आयोजन कठिन है, लेकिन जब भी मैच होंगे उनमें दर्शकों को जाने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा, "हाल के हफ्तों में हमें समझ आ गया है कि इंटरनेशनल यात्रा से पहले क्राउड वापस आएगी। सबसे बड़ी चुनौती देश में 15 टीमों को लाना होगा। एक ही समय में 6-7 टीमों को एक शहर में ही रखना बड़ी चुनौती है।"
बीते सोमवार को ही CA चीफ एक्सीक्यूटिव बने हैं हॉक्ली
बीते सोमवार को इमरजेंसी मीटिंग के बाद CA ने केविन रॉबर्ट्स को चीफ एक्सीक्यूटिव के पद से हटा दिया था। इसके बाद टी-20 विश्वकप के लोकल आयोजक चीफ हॉक्ली को अंतरिम चीफ एक्सीक्यूटिव नियुक्त किया गया था। हाल ही में खबरें आई थीं कि पूर्व इंग्लिश कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस भी CEO पद के लिए रेस में हैं। 2018 में पद संभालने वाले रॉबर्ट्स के अंडर CA को आर्थिक नुकसान भी हुआ था।
CA चेयरमैन भी बता चुके हैं विश्वकप आयोजन को मुश्किल
CA चेयरमैन एर्ल एडिंग्स ने कहा था, "भले ही यह इस साल के लिए औपचारिक रूप से रद्द कर दिया जाए या स्थगित कर दिया जाए, 16 टीमों को वर्तमान परिस्थिति में ऑस्ट्रेलिया लाना, जहां ज़्यादातर देश कोरोना से जूझ रहे हैं, काफी कठिन चीज होगी।" इससे पहले उन्होंने पिछले महीने ही ICC को पत्र लिखकर अगले साल टी-20 विश्वकप आयोजित करने की इच्छा जताई थी। उनका कहना है कि 2022 की बजाय 2021 में ऑस्ट्रेलिया को मौका मिलना चाहिए।
टी-20 विश्वकप को स्थगित करने के बारे में नहीं सोच रही है ICC
पिछले महीने 28 मई को हुई ICC मीटिंग से पहले खबरें आई थी कि टी-20 विश्वकप 2021 तक स्थगित हो सकता है। हालांकि, इसके थोड़ी देर बाद ही ICC के एक प्रवक्ता ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा था कि टी-20 विश्वकप के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं। 28 मई की मीटिंग के बाद 10 जून को भी एक मीटिंग हुई, लेकिन टी-20 विश्वकप के भविष्य को लेकर कोई फैसला सामने नहीं आया।