
टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप में गुरुवार को वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच होने वाला मुकाबला काफी अहम होने वाला है। श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है, लेकिन वेस्टइंडीज की उम्मीदें अभी जिंदा हैं।
डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बनी रहना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका सम्मान के लिए लड़ना चाहेगी।
आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड प्रदर्शन
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में मुकबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच 14 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें दोनों को सात-सात मैचों में जीत मिली है।
टी-20 विश्व कप में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज पर बड़ी बढ़त हासिल कर रखी है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच सात मैच खेले गए हैं जिसमें से पांच में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।
प्रदर्शन
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज के लिए विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 31 मैचों में 36.50 की औसत से 949 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में ड्वेन ब्रावो ने 32 मैचों में 27.07 की औसत के साथ 26 विकेट लिए हैं।
श्रीलंका की मौजूदा टीम से सर्वाधिक रन कुसल परेरा ने बनाए हैं। उन्होंने 13 मैचों में 18.25 की औसत से 219 रन बनाए हैं। वनिंदु हसरंगा मौजूदा टीम से सर्वाधिक (14) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वेस्टइंडीज
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज को लगातार दो हार के बाद पिछले मैच में जीत मिली थी। इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने शुरुआत में निराश किया था, लेकिन अंत में धुंआधार बल्लेबाजी और फिर अच्छी गेंदबाजी की बदौलत टीम ने मैच जीता था।
क्रिस गेल से एक बड़ी पारी की उम्मीद लगातार की जा रही है और इस मैच में भी उम्मीद रहने वाली है।
संभावित एकादश: गेल, लुईस, चेज, हेटमायर, पोलार्ड, पूरन, रसेल, होल्डर, ब्रावो, होसैन और रामपॉल।
श्रीलंका
श्रीलंका कर सकती है कुछ बदलाव
श्रीलंका के लिए कुशल परेरा और अविश्का फर्नांडो की खराब फॉर्म ने परेशानी को बढ़ाने का काम किया है। परेरा जैसे सीनियर बल्लेबाज से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने लगातार निराश किया है।
इस मुकाबले के लिए परेरा की जगह अनुभवी दिनेश चंदीमल को टीम में लाया जा सकता है। इसके अलावा धनंजया डिसिल्वा भी टीम में आ सकते हैं।
संभावित एकादश: चंदीमल, निशंका, असलंका, राजपक्षे, डिसिल्वा, शनाका, हसरंगा, चमीरा, तीक्षणा, कुमारा और करुणारत्ने।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: निकोलस पूरन।
बल्लेबाज: क्रिस गेल, एविन लुईस, चरिथ असलंका (उप-कप्तान) और पथुम निशंका।
ऑलराउंडर्स: आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर और वनिंदु हसरंगा (कप्तान)।
गेंदबाज: दुश्मंता चमीरा, अकिल होसैन और महीश तीक्षणा।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच होने वाला यह मैच 04 नवंबर (गुरुवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।