Page Loader
टी-20 विश्व कप: विराट कोहली ने लगाया 35वां अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स
कोहली ने लगाया अर्धशतक (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

टी-20 विश्व कप: विराट कोहली ने लगाया 35वां अर्धशतक, बनाए ये रिकॉर्ड्स

Oct 27, 2022
02:24 pm

क्या है खबर?

भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है और टी-20 विश्व कप 2022 में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है। यह मौजूदा विश्व कप में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 82 रन बनाए थे। उनके अर्धशतक की बदौलत भारत ने पहले खेलते हुए दो विकेट खोकर 179 का स्कोर बनाया है। कोहली की पारी और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही कोहली की पारी

सिडनी में खेले जा रहे मैच में कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 35वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने रोहित शर्मा (53) के साथ दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। वहीं सूर्यकुमार के साथ मिलकर उन्होंने 95 रनों की अटूट साझेदारी की। उन्होंने आखिरी तक बल्लेबाजी की और 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए। कोहली के अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने 25 गेंदों में 51* रन बनाए।

आंकड़े

विश्व कप इतिहास में दूसरे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने कोहली

अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कोहली टी-20 विश्व कप में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में 23 मैचों में 89.90 की औसत और 132.04 की स्ट्राइक रेट से 989 रन हो गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने विश्व कप में 965 रन बनाए हैं। कोहली से आगे सिर्फ श्रीलंका के पूर्व दिग्गज महेला जयवर्धने (1,016) हैं।

अंतरराष्ट्रीय करियर

ऐसा है कोहली का अंतरराष्ट्रीय करियर

कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 111 मैचों में 52.82 की औसत और 138.45 की स्ट्राइक रेट से 3,856 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। कोहली के लिए यह साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार बीता है। उन्होंने इस साल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 16 मैचों में 57.18 की बेहतरीन औसत से 629 रन बना लिए हैं।

रिकॉर्ड्स

भारतीय पारी के दौरान बने ये रिकॉर्ड्स

टी-20 विश्व कप में रोहित, भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के (34) जमाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (33) को पीछे छोड़ा। टी-20 विश्व कप में कोहली का ये 12वां 50 से अधिक का स्कोर रहा, दूसरे स्थान पर काबिज रोहित नौ बार ऐसा कर पाए हैं। पॉल वैन मीकेरेन नीदरलैंड की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट (59) लेने वाले गेंदबाज बने, उन्होंने पीटर सीलर (58) को पीछे छोड़ा।