Page Loader
टी-20 विश्व कप: एक संस्करण में पाकिस्तान के इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 
2007 और 2009 के संस्करण में 13-13 विकेट ले चुके हैं उमर गुल (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप: एक संस्करण में पाकिस्तान के इन गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट 

Jun 02, 2024
09:30 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज हो चुका है। इस बार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ग्रुप-A में भारत, अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा के साथ रखा गया है। पाकिस्तानी टीम अपने अभियान की शुरुआत 6 जून को मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इस संस्करण में पाकिस्तान का गेंदबाजी विभाग अच्छा नजर आ रहा है। इस बीच टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाजों के बारे में जानते हैं।

उमर गुल 

उमर गुल (13 विकेट, 2007)

टी-20 विश्व कप का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था। उद्घाटन संस्करण में पाकिस्तानी टीम फाइनल मुकाबले में भारत से हारकर उपविजेता रही थी। उस विश्व कप में तेज गेंदबाज उमर गुल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 7 मैचों में 11.92 की औसत से 13 विकेट लिए थे। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6 से कम (5.60) रहा था। वह उस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

उमर गुल

उमर गुल (13 विकेट, 2009)

टी-20 विश्व कप का दूसरा संस्करण इंग्लैंड में आयोजित किया गया था, जिसका खिताब पाकिस्तान ने अपने नाम किया था। एक बार फिर गुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट का समापन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया था। गुल ने 7 मैचों में 12.15 की औसत और 6.44 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए थे। उन्होंने 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया था।

अजमल

सईद अजमल (12 विकेट, 2009)

पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने 2009 में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने पाकिस्तान के खिताब जीतने वाले अभियान में 12 विकेट लिए थे। उन्होंने ये विकेट 13.58 की औसत और 5.82 की इकॉनमी रेट से लिए थे। कुल मिलाकर अजमल ने टी-20 विश्व कप में 16.86 की औसत से 36 विकेट लिए थे। वह इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ओर से दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।

अफरीदी 

शाहिद अफरीदी (12 विकेट, 2007)

शाहिद अफरीदी ने 2007 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी। उन्होंने 15.66 की औसत और 6.71 की इकॉनमी रेट से 12 विकेट लिए थे। भले ही पाकिस्तान को फाइनल में हार मिली थी लेकिन अफरीदी को उस साल प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था। अफरीदी ने टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए 39 विकेट लिए हैं। वह पाकिस्तान की ओर से इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं।