टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान के लिए इन गेंदबाजों ने किए हैं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपने अभियान की शुरुआत मेजबान अमेरिका क्रिकेट टीम के साथ 6 जून को होने वाले मुकाबले से करेगी।
पिछले संस्करण में पाकिस्तानी टीम उपविजेता रही थी और अब बाबर आजम की कप्तानी में अपनी चुनौती पेश करने के लिए तैयार है।
इस बार पाकिस्तान का गेंदबाजी क्रम काफी संतुलित नजर आ रहा है।
इस बीच टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के गेंदबाजों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
#5
सईद अजमल (4/19 बनाम आयरलैंड, 2009)
सईद अजमल ने टी-20 विश्वकप 2009 में आयरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की 39 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
ओवल में खेले गए मैच में 160 रनों का पीछा करते हुए आयरलैंड का स्कोर एक समय 87/2 हो गया था। ऐसे में अजमल ने विलियम पोर्टरफील्ड को 40 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने केविन ओब्रायन, जॉन मूनी और एलेक्स क्यूसैक के विकेट चटकाए। उन्होंने 19 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे।
#4
शाहिद अफरीदी (4/19 बनाम स्कॉटलैंड, 2007)
2007 में खेले गए टी-20 विश्व कप के उद्घाटन संस्करण में शाहिद अफरीदी ने स्कॉटलैंड के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की थी।
डरबन में खेले गए मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड के शीर्ष 7 बल्लेबाजों में से 4 को अपना शिकार बनाया था।
अफरीदी ने गेविन हैमिल्टन, नील मैक्कलम, डौगी ब्राउन और कॉलिन स्मिथ को आउट किया।
उनके शानदार प्रदर्शन के कारण स्कॉटिश टीम 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 120 रनों पर ढेर हो गई थी।
#3
मोहम्मद आसिफ (4/18 बनाम भारत, 2007)
पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने 2007 में डरबन में भारत के खिलाफ मैच में नई गेंद से कमाल किया था।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह पहले 5 ओवरों में ही आउट हो गए थे।
इसके अलावा दिनेश कार्तिक उनके आखिरी शिकार बने थे।
उन्होंने अपने 4 ओवरों में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। ये मैच टाई रहा और भारत ने ऐतिहासिक बॉल-आउट के जरिए जीत दर्ज की थी।
#2
शाहिद अफरीदी (4/11 बनाम नीदरलैंड, 2009)
अफरीदी ने 2009 में नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
इस पूर्व लेग स्पिनर ने अपने 4 ओवरों में 11 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। यह पाकिस्तान की ओर से टी-20 विश्व कप में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
उनकी शानदार गेंदबाजी के कारण डच टीम 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 93 रनों पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 82 रन से मैच जीती थी।
#1
उमर गुल (5/6 बनाम न्यूजीलैंड, 2009)
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी उमर गुल ने 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ओवल में खेले गए टी-20 विश्व कप मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने 3 ओवर में 6 रन देते हुए 5 सफलताएं हासिल की थी। उन्होंने स्कॉट स्टायरिस, पीटर मैकग्लाशन, नाथन मैकुलम, जेम्स फ्रैंकलिन और काइल मिल्स के विकेट लिए थे।
न्यूजीलैंड की टीम 99 रन पर ढेर हो गई थी और पाकिस्तान ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।