टी-20 विश्व कप: श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के 32वें मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है। इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज करने वाली श्रीलंका अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने धनंजय डी सिल्वा (66*) की बदौलत लक्ष्य हासिल किया। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
अफगानिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की और पॉवरप्ले के बाद बिना विकेट गंवाए 42 रन बनाए। अफगानिस्तान के शीर्षक्रम के बल्लेबाज टिकने के बाद बड़ा स्कोर नहीं बना सके। दूसरी तरफ श्रीलंकाई गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करके अफगानिस्तान को बड़े स्कोर से रोका। अफगानिस्तान से रहमानुल्लाह गुरबाज ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका ने धनंजय की पारी की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। अफगानिस्तान से राशिद और मुजीब ने दो-दो विकेट लिए।
'प्लेयर ऑफ द मैच' बने हसरंगा
वनिंदु हसरंगा ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब 14.55 की औसत से 84 विकेट हो गए हैं। वहीं मौजूदा विश्व कप में हसरंगा फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने इस संस्करण में अब तक 13.54 की औसत से 13 विकेट ले लिए हैं।
धनंजय डी सिल्वा ने लगाया अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए धनंजय डी सिल्वा ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक 36 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाये, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे। उन्होंने चरित असलंका के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की। धनंजय के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब 22.03 की औसत और 114.47 की स्ट्राइक रेट से 617 रन हो गए हैं।
कुमारा ने टी-20 में पूरे किए अपने 50 विकेट
लाहिरू कुमारा ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए। इस बीच उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 50 विकेट पूरे किए हैं। इनमें से 28 विकेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आए हैं।
सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई अफगानिस्तान
श्रीलंका के अब चार अंक हो गए हैं और वह इस समय ग्रुप-1 में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस ग्रुप में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम शीर्ष पर मौजूद है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। वहीं आज का मैच हारने वाली अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अफगान टीम की यह चार मैचों में दूसरी हार है जबकि उसके दो मैच बारिश के कारण नहीं खेले जा सके हैं।