टी-20 विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया, बनाए ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप 2022 के 22वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 104 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मैच में प्रोटियाज टीम ने राइली रूसो के शतक (109) और क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक (63) की मदद से पांच विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 17वें ओवर में सिर्फ 101 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
आसानी से दर्ज की दक्षिण अफ्रीका ने जीत
दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक और रूसो की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना दिए। वहीं रूसो ने शतक लगाया और लगभग आखिरी ओवरों तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने शुरुआती छह ओवरों के बाद 47 के स्कोर तक चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी बांग्लादेश ने निरंतर विकेट खोए और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई।
रूसो ने लगाया दूसरा शतक
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले ओवर में ही कप्तान तेम्बा बावुमा का विकेट दो के स्कोर पर खो दिया था। तब रूसो बल्लेबाजी के लिए आए। आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए रूसो ने महज 30 गेंदों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया। वहीं उन्होंने 52 गेंदों में सात चौकों और सात छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। रूसो ने 56 गेंदों में सात चौकों और आठ छक्कों की मदद से 109 रनों की पारी खेली।
रूसो ने बनाए ये अन्य रिकॉर्ड्स
रूसो टी-20 विश्व कप में शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूसो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो पारियों में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज (फुल मेंबर नेशन) बन गए हैं। रूसो टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। बता दें इससे पहले सिर्फ डेविड मिलर यह कारनामा कर चुके हैं।
डिकॉक ने रूसो के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
डिकॉक ने रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी की। यह टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले साझेदारी का रिकॉर्ड हर्शल गिब्स और जस्टिन केम्प के नाम था। इस जोड़ी ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में 120 रनों की शतकीय साझेदारी की थी। रूसो ने 56 गेंदों में 109 रन बनाए।
नोर्खिया ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
एनरिक नोर्खिया ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने 3.3 ओवरों में 10 रन देकर चार विकेट लिए। उनके अब 26 मैचों में 29 विकेट हो गए हैं। तबरेज शम्सी ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 20 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। उनके अब 58 मैचों में 72 विकेट हो गए हैं। इनके अलावा कगिसो रबाडा और केशव महाराज ने एक-एक विकेट चटकाए।
न्यूजबाइट्स प्लस
यह दूसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीका ने टी-20 विश्व कप में 100 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की है। प्रोटियाज टीम पहली ऐसी टीम बनी है, जिन्होंने विश्व कप में दो बार 100 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत हासिल की है।