
UAE और ओमान में संयुक्त रूप से होगा टी-20 विश्व कप, ICC ने किया कंफर्म
क्या है खबर?
इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप भारत की बजाय UAE और ओमान में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। इसकी मेजबानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पास है और टूर्नामेंट का आयोजन भारत में ही होना था।
हालांकि, कोराना वायरस के मामलों के बीच इसे UAE शिफ्ट किया गया है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी इस खबर की पुष्टि कर दी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी।
बयान
भारत में इवेंट नहीं करा पाने को लेकर निराश हैं हम- ICC CEO
ICC के कार्यकारी CEO ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि 2021 मेंस टी-20 विश्व कप को सुरक्षित आयोजित करना उनकी जिम्मेदारी है।
उन्होंने आगे कहा, "हम भारत में इस इवेंट को आयोजित नहीं कर पाने को लेकर निराश हैं। इस निर्णय से हम निश्चित हो जाते हैं कि इवेंट का आयोजन ऐसे देश में होगा जिसके पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टीमों के इवेंट को आयोजित करने का अनुभव है। बॉयो-सेक्योर वातावरण में मुकाबले कराए जा सकेंगे।"
पहला राउंड
पहले राउंड में होंगे क्वालीफायर्स
टूर्नामेंट के मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, शेख जाएद स्टेडियम, शारजाह स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी ग्राउंड में खेले जाएंगे और इसकी आयोजक BCCI ही रहेगी।
आठ टीमों के बीच होने वाला पहला राउंड क्वालीफाइंग इवेंट होगा और टीमों को ओमान और UAE में बांट दिया जाएगा। इनमें से चार टीमें सुपर 12 में जगह बनाएंगी और इसमें सीधे जगह पा चुकी आठ टीमों के साथ मुकाबला करेंगी।
जानकारी
14 नवंबर को होगा टूर्नामेंट का फाइनल
शुरुआती राउंड में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी खेलेंगी। इसके बाद सुपर 12 और फिर प्ले-ऑफ स्टेज खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।
राजीव शुक्ला
BCCI उपाध्यक्ष ने UAE को बताया था आदर्श स्थल
बीते सोमवार को BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने UAE को बेहतर विकल्प बताया था।
उन्होंने कहा, "भारत के बाद UAE एक आदर्श स्थल है। हम सभी भारत में इसकी मेजबानी करना चाहते थे, लेकिन आप जानते हैं कि यह एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। वहीं भारत में कोरोना की स्थिति का अनुमान लगाना काफी कठिन है, इसलिए काफी विचार के बाद BCCI ने टी-20 विश्व कप को UAE में स्थानांतरित करने का फैसला किया है।"