
टी-20 विश्व कप: सीन विलियम्स ने लगाया 10वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2022 के 28वें मैच में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हरा दिया। जीत के लिए मिले 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे करीबी अंतर से चूक गई।
आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी लेकिन वह लक्ष्य हासिल नहीं कर सके। इस मैच में जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने अपने करियर का 10वां अर्धशतक लगाया।
विलियम्स के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
अर्धशतकीय पारी
ऐसी रही विलियम्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करते हुए विलियम्स ने उम्दा बल्लेबाजी की और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक 37 गेंदों में पूरा किया।
उन्होंने छठे विकेट के लिए रयान बर्ल के साथ मिलकर 43 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी की। उन्होंने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर संभाले रखा और संघर्ष दिखाया।
अच्छी बल्लेबाजी कर रहे विलियम्स ने 42 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।
आंकड़े
कुमार संगाकारा से आगे निकले विलियम्स
विलियम्स ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान पाकिस्तान के फखर जमान (1,349), दक्षिण अफ्रीका के रीजा हेंड्रिक्स (1,372), अफगानिस्तान के असगर अफगान (1,382) और श्रीलंका के कुमार संगाकारा (1,382) को पीछे छोड़ा है।
विलियम्स के अब 64 मैचों में 23.96 की औसत और 126.82 की स्ट्राइक रेट से 1,390 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 66 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 10 अर्धशतक भी लगाए हैं।
2022
इस साल विलियम्स का प्रदर्शन
विलियम्स ने इस साल 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.42 की औसत और 129.45 की स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2022 में तीन अर्धशतक लगाए हैं।
आज के मैच में विलियम्स ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अपना पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 16 मैच खेले हैं, जिसमें 108.69 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बना लिए हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में हारी जिम्बाब्वे
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 150 रन बनाए। बांग्लादेश से नजमुल शन्तो ने सर्वाधिक 71 रन बनाए।
जवाब में 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे टीम आठ विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे से विलियम्स ने सर्वाधिक 64 रन बनाए।
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट (3/19) लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई।