टी-20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, 1 जून से होगा टूर्नामेंट का आगाज
टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन पहली बार USA और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने जा रहा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इसकी शुरुआत 1 जून से होगी। इस टूर्नामेंट में पहली बार 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है। सभी टीमों को 5-5 के समूह में बांटा गया है। भारत के समूह में पाकिस्तान के अलावा आयरलैंड, कनाडा और मेजबान अमेरिका (USA) होंगे। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
किन टीमों ने क्वालिफायर्स के जरिए बनाई विश्व कप में जगह
साल 2024 का विश्व कप बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है। इस विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज, USA, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स ने सीधे क्वालिफाई किया है। इनके अलावा आयरलैंड, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा, नेपाल, ओमान, नामीबिया और युगांडा ने क्वालिफायर्स मुकाबलों के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।।
कैसा होगा टूर्नामेंट का प्रारूप?
टी-20 विश्व कप 2024 का प्रारूप पिछले 2 संस्करणों (UAE में 2020-21 और ऑस्ट्रेलिया में 2022) से अलग होगा, जहां पहले दौर के बाद सुपर-12 का आयोजन किया गया था। इस विश्व कप में 20 टीमों को पहले दौर के लिए 5-5 के 4 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सुपर-8 में जाएगी। सुपर-8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में विभाजित किया जाएगा और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
भारत-पाकिस्तान को मिली एक ही ग्रुप में जगह
टी-20 विश्व कप के लिए 4 ग्रुप इस प्रकार है- ग्रुप- A- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और USA ग्रुप B- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान। ग्रुप C- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी। ग्रुप D- दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
कब और कहां खेला जाएंगे भारत के मैच?
भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी। दूसरा मैच 9 जून को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। तीसरा मैच USA से 12 जून और चौथा मैच कनाडा के खिलाफ 15 जून को खेला जाएगा। भारत के सभी मैच USA में रात 8:30 बजे से खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल 27 जून को त्रिनिदाद में होगा। इसी तरह खिताबी मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
आखिरी बार इंग्लैंड बनी थी चैंपियन
आखिरी टी-20 विश्व कप साल 2022 में खेला गया था। इस विश्व कप को इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया था। टीम के कप्तान जोस बटलर थे। फाइनल मुकाबला पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ हुआ था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया था। उस विश्व कप में 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' सैम कर्रन थे।