टी-20 विश्व कप: क्विंटन डिकॉक ने लगाया 14वां अर्धशतक, ऐसी रही पारी
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक है। उन्होंने 38 गेंदों में 63 रन बनाए और शतक लगाने वाले राइली रूसो (109) के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 205/5 का स्कोर बनाया। इस बीच डिकॉक की पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही डिकॉक की पारी
दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए पहले ओवर में ही तेम्बा बावुमा का विकेट गंवा दिया था। वहीं डिकॉक ने मोर्चा संभाला और रूसो के साथ मिलकर आक्रामक बल्लेबाजी की। पॉवरप्ले के बाद दक्षिण अफ्रीका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 63 हो गया। वहीं डिकॉक ने अपनी तेज बल्लेबाजी जारी रखी और अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक 33 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली।
डिकॉक ने रूसो के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी
डिकॉक ने रूसो के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 85 गेंदों में 163 रनों की साझेदारी की। यह टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले साझेदारी का रिकॉर्ड हर्शल गिब्स और जस्टिन केम्प के नाम था। इस जोड़ी ने 2007 में खेले गए पहले टी-20 विश्व कप में 120 रनों की शतकीय साझेदारी की थी। रूसो ने 56 गेंदों में 109 रन बनाए।
डिकॉक का अंतरराष्ट्रीय करियर
डिकॉक के अब 74 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 33.46 की औसत और 136.34 की स्ट्राइक रेट से 2,142 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने रनों के मामले में बांग्लादेश ने महमूदुल्लाह (2,122) और ब्रैंडन मैकुलम (2,140) को पीछे छोड़ दिए हैं। इस साल डिकॉक ने 31.50 की औसत और 144.49 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने दर्ज की जीत
दक्षिण अफ्रीका ने डिकॉक और रूसो की आक्रामक बल्लेबाजी की मदद से पॉवरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना दिए। वहीं रूसो ने शतक लगाया और लगभग आखिरी ओवरों तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में बांग्लादेश ने शुरुआती छह ओवरों के बाद 47 के स्कोर तक चार विकेट खो दिए। इसके बाद भी बांग्लादेश ने निरंतर विकेट खोए और पूरी टीम सस्ते में सिमट गई।