टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2021 में पाकिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ रविवार को खेलेगी। अपने शुरुआती चारों ग्रुप मैच जीत चुकी पाकिस्तान अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ सुपर-12 के अपने शुरुआती चारों मैच हार चुकी स्कॉटलैंड पिछली गलतियों से सबक लेकर अपने खेल में सुधार करने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, संभावित एकादश, आंकड़े और टीवी इंफो।
अब तक पाकिस्तान ने जीते हैं तीनों टी-20 मैच
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान और स्कॉटलैंड की टीमें कुल तीन बार आपस में भिड़ी हैं और तीनों बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। वहीं टी-20 विश्व कप (2007) में हुए इकलौते मुकाबले में पाकिस्तान ने 51 रनों से जीत दर्ज की थी।
ऐसी हो सकती है स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन
स्कॉटलैंड की टीम को अपने पिछले मैच में भारत के खिलाफ करारी शिकस्त मिली है। अपने आखिरी मैच में स्कॉटिश टीम सिर्फ 85 रनों पर ही ढेर हो गई थी। ऐसे में अगले मैच में स्कॉटलैंड अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। हार के बावजूद अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: मन्से, कोएट्जर (कप्तान), क्रॉस (विकेटकीपर), बेरिंगटन, मैकलियोड, लीस्क, ग्रीव्स, वाट, इवांस, शरीफ और व्हील।
बिना बदलाव के उतर सकती है पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम सुपर-12 चरण में अब तक अजेय रही है और शुरुआती चार मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित कर चुकी है। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी अब तक शानदार रही है। इनके अलावा मध्यक्रम में मलिक और आसिफ अली ने भी उपयोगी पारियां खेली हैं। गेंदबाजी में भी कमाल करने वाली पाकिस्तान बिना बदलाव के उतर सकता है। संभावित एकादश: रिजवान (विकेटकीपर), बाबर (कप्तान), फखर, हफीज, मलिक, आसिफ, शादाब, इमाद, हसन, रऊफ और शाहीन।
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया अच्छा प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम से टी-20 विश्व कप 2021 में मोहम्मद रिजवान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक चार मैचों में 199 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में हारिस रउफ ने सात विकेट ले लिए हैं। स्कॉटलैंड से जॉर्ज मन्से ने 19.28 की औसत और 125.0 की स्ट्राइक रेट से 135 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में जोश डेवी ने पांच मैचों में 13.66 की औसत से नौ विकेट लिए हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मैथ्यू क्रॉस और मोहम्मद रिजवान (कप्तान)। बल्लेबाज: बाबर आजम (उपकप्तान), शोएब मलिक, आसिफ अली और जॉर्ज मन्से। ऑलराउंडर्स: माइकल लीस्क और क्रिस ग्रीव्स। गेंदबाज: मार्क वाट, हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी। पाकिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 07 नवंबर (रविवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।