टी-20 विश्व कप: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पाकिस्तान ने टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी भारत को 10 विकेट से हराते हुए शानदार शुरुआत की है। हालिया घटनाओं को ध्यान में रखते हुए वे न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दमदार जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे। इस मुकाबले के ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान का पलड़ा रहा है भारी
टी-20 अंतररष्ट्रीय में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें 24 बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें से 14 में पाकिस्तान को तो वहीं 10 में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। टी-20 विश्व कप में भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड पर दबदबा बनाया है। इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें पांच बार भिड़ चुकी हैं जिसमें तीन बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड को दो बार जीत मिली है।
विश्व कप में इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
शोएब मलिक टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 29 मैचों में 546 रन बनाए हैं। इस दौरान मलिक ने दो अर्धशतक भी लगाए हैं। न्यूजीलैंड की वर्तमान टीम में मार्टिन गुप्टिल टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गुप्टिल ने 21 मैचों में 409 रन बनाए हैं। इस दौरान वह केवल एक ही अर्धशतक लगा सके हैं।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेगी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने जिस तरीके से अपना पहला मैच जीता था उसे देखते हुए वे प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। पाकिस्तान के पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन में गेंदबाजी के छह विकल्प मौजूद थे। युवा हैदर अली को एक बार फिर शोएब मलिक के अनुभव के कारण बाहर बैठना पड़ सकता है। संभावित एकादश: बाबर (कप्तान), रिजवान (विकेटकीपर), फखर, हफीज, शोएब, आसिफ, इमाद, शादाब, रौफ, शाहीन और हसन।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के पास भी लगभग सेटल प्लेइंग इलेवन मौजूद है। मार्टिन गुप्टिल, केन विलियमसन टॉप आर्डर में तो वहीं ग्लेन फिलिप्स और डेवोन कोन्वे का मिडिल ऑर्डर में खेलना लगभग तय है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन और अनुभवी टिम साउथी का खेलना भी पक्का है। विलियमसन को दो स्पिनर्स या चार तेज गेंदबाज में से एक चुनने में परेशानी हो सकती है। संभावित एकादश: गुप्टिल, साइफर्ट (विकेटकीपर), विलियमसन (कप्तान), कोन्वे, फिलिप्स, नीशाम, सैंटनर, साउथी, बोल्ट, फर्ग्यूसन और सोढ़ी।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान (कप्तान)। बल्लेबाज: बाबर आजम, केन विलियमसन (उप-कप्तान) और ग्लेन फिलिप्स। ऑलराउंडर्स: जेम्स नीशाम, शादाब खान और मिचेल सैंटनर। गेंदबाज: ट्रेंट बोल्ट, शाहीन शाह अफरीदी, ईश सोढ़ी और लॉकी फर्ग्यूसन। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मैच 26 अक्टूबर (मंगलवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।