टी-20 विश्व कप: न्यूजीलैंड बनाम नामीबिया मुकाबले का ड्रीम इलेवन और आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2021 में शुक्रवार को न्यूजीलैंड और नामीबिया की टीमें आमने-सामने होंगी। केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने लिए यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है। दूसरी तरफ नामीबिया की टीम बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। अब तक दोनों टीमों के बीच कोई भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला गया है, यह पहला मौका होगा जब दोनों टीमें आपस में भिड़ेंगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े।
दोनों टीमों से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
नामीबिया की टीम से डेविड विसे ने मौजूदा विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में 61.66 की जबरदस्त औसत से 185 रन बना लिए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में जान फ्रिलिंक ने छह मैचों में आठ विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड से मार्टिन गुप्टिल ने तीन मैचों में 43.33 की औसत से 130 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में इश सोढ़ी ने तीन मैचों में 14.50 की औसत से छह विकेट लिए हैं।
बिना बदलाव के उतर सकती है नामीबिया
नामीबिया को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 45 रनों की हार झेलनी पड़ी थी। पिछले मुकाबले में नामीबिया के गेंदबाजों ने खराब प्रदर्शन किया था। वहीं बल्लेबाजी में डेविड विसे और क्रैग विलियम्स को छोड़कर कोई कुछ खास नहीं कर सके थे। हार के बावजूद नामीबिया बिना किसी बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: बार्ड, लिंगेन, विलियम्स, इरास्मस (कप्तान), विसे, स्मिट, लॉफ्टी-ईटन, ट्रम्पेलमैन, ग्रीन (विकेटकीपर), फ़्रीलिंक और शिकोंगो।
ऐसी हो सकती है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड ने पिछले मैच में स्कॉटलैंड को हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। इस विश्व कप में मार्टिन गुप्टिल अच्छी फॉर्म में दिखे हैं। उनसे कीवी टीम अच्छी शुरुआत की उम्मीद करेगी। दूसरी तरफ गेंदबाजी में इश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट विकेट लेने वाले विकल्प रहे हैं। न्यूजीलैंड की टीम भी बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: गुप्टिल, मिचेल, विलियमसन (कप्तान), कॉनवे (विकेटकीपर), नीशम, फिलिप्स, सेंटनर, मिल्ने, साउथी, सोढ़ी और बोल्ट।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: डेवोन कॉनवे। बल्लेबाज: मार्टिन गुप्टिल (कप्तान), केन विलियमसन, स्टीफन बार्ड और गेरहार्ड इरास्मस। ऑलराउंडर्स: डेविड विजे (उपकप्तान) और डेरिल मिचेल। गेंदबाज: एडम मिल्ने, इश सोढ़ी, जान फ़्रीलिंक और रूबेन ट्रम्पेलमैन। न्यूजीलैंड और नामीबिया के बीच होने वाला यह मैच 05 नवंबर (शुक्रवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।