टी-20 विश्व कप: नजीबुल्लाह जादरान ने बनाए 73 रन, न्यूजीलैंड को मिला 125 रनों का लक्ष्य

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के अहम मुकाबले में अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 124/8 का स्कोर खड़ा किया है। अफगानिस्तान के लिए नजीबुल्लाह जादरान (73) ने सबसे अधिक रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट (3/17) ने सबसे अच्छी गेंदबाजी की। बोल्ट ने अपने दो ओवर डेथ ओवर्स में फेंके थे। आइए जानते हैं कैसी रही अफगानिस्तान की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले में ही उन्होंने तीन विकेट गंवा दिए थे। पारी के तीसरे ओवर में मोहम्मद शहजाद के रूप में उन्हें पहला झटका लगा था। अगले ही ओवर में हजरतुल्लाह जजई भी आउट हो गए थे। इसके बाद पावरप्ले के आखिरी ओवर में रहमनुल्लाह गुरबाज के भी आउट होने से अफगानिस्तान पूरी तरह से दबाव में आ गई थी।
पहले छह ओवर्स में केवल 23 रन बनाकर तीन विकेट गंवाने वाली अफगानिस्तान पूरी तरह से दबाव में दिख रही थी, लेकिन नजीबुल्लाह ने पारी को संभाला और गुलबदीन नाएब के साथ अहम साझेदारी की। नाएब (15) और नजीबुल्लाह के बीच चौथे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी हुई थी। इस साझेदारी ने अफगानिस्तान को संभलने का मौका मिला। हालांकि, नाएब को ईश सोढ़ी ने क्लीन बोल्ड करके इस साझेदारी का अंत किया।
नजीबुल्लाह ने मुश्किल वक्त में भी सकारात्मक बल्लेबाजी की और 33 गेंदों में अपना छठा टी-20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने कप्तान मोहम्मद नबी (14) के साथ 48 गेंदों में 59 रनों की साझेदारी की। नजीबुल्लाह ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल रहे। नजीबुल्लाह ने मिचेल सैंटनर के एक ही ओवर में दो छक्के लगाए थे।
नजीबुल्लाह द्वारा खेली गई यह पारी टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी बन गई है। इससे पहले 2014 में शहजाद ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी।