टी-20 विश्व कप: नजमुल हुसैन शांतो ने पाकिस्तान के खिलाफ लगाया अर्धशतक
टी-20 विश्व कप 2022 के 41वें मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली है। पारी की शुरुआत करने आए शांतो ने 54 रन बनाए और यह मौजूदा टूर्नामेंट में उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने परिणाम के लिहाज से इस महत्वपूर्ण मुकाबले में अपनी टीम के लिए अहम पारी खेली है। उनकी अर्धशतकीय पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही शांतो की पारी
शांतो ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ टिककर बल्लेबाजी की। एक छोर से बांग्लादेश ने नियमित अंतराल में विकेट खोए लेकिन दूसरे छोर से शांतो ने जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने 46 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का उनका दूसरा अर्धशतक है। इफ्तिखार अहमद की गेंद पर आउट होने से पहले शांतो ने 48 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस बीच उन्होंने सात चौके भी लगाए।
शांतो का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
24 वर्षीय शांतो ने अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 24.00 की औसत और 108.16 की स्ट्राइक रेट से 384 रन बना लिए हैं। इस बीच 71 के सर्वोच्च स्कोर के साथ उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस साल अब तक 11 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं, जिसमें 30.80 की औसत और 110.39 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बना लिए हैं।
टी-20 विश्व कप 2022 में शांतो का प्रदर्शन
शांतो के लिए यह टी-20 विश्व कप अब तक शानदार रहा है। उन्होंने पांच मैचों में 36.00 की औसत और 114.64 की स्ट्राइक रेट से 180 रन हो गए हैं। वह मौजूदा टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी बल्लेबाज हैं। शांतो ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए सुपर-12 मैच में 71 रनों की पारी खेली थी, जो उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दिया 128 का लक्ष्य
बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए शांतो के अर्धशतक के बावजूद आठ विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए हैं। शांतो के अलावा अफीफ हुसैन ने 20 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। दूसरी तरफ पाकिस्तान से शाहीन अफरीदी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 22 रन देकर चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा शादाब खान ने भी उम्दा गेंदबाजी की और 30 रन देकर दो सफलताएं हासिल की।