
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के लिए एक संस्करण में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पहला मैच बारिश के चलते रद्द हो चुका है।
इंग्लिश टीम को अब अपने अगले मैच में 8 जून को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से भिड़ना है।
गत विजेता इंग्लैंड इस बार अपने तीसरे खिताब की तलाश में होगी। बता दें कि इंग्लैंड ने 2022 से पहले 2010 में भी खिताब जीता था।
इस बीच इंग्लैंड के लिए किसी एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर नजर डालते हैं।
#1
सैम कर्रन (13 विकेट, 2022)
स्टार ऑलराउंडर सैम कर्रन टी-20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज हैं।
उन्होंने 2022 में 6 मैचों में 11.38 की औसत और 6.52 की इकॉनमी रेट के साथ 13 विकेट लिए थे। वह पिछले संस्करण में नीदरलैंड के बॉस डी लीडे के साथ संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकट वाले गेंदबाज रहे थे।
कर्रन ने खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध 3 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
#2
रयान साइडबॉटम (10 विकेट, 2010)
2000 के दशक के अंत में रयान साइडबॉटम वनडे और टी-20 क्रिकेट में इंग्लैंड प्रमुख गेंदबाज रहे थे।
बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 2010 के टी-20 विश्व कप में 16.00 की औसत से 7 मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए थे।
उन्होंने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 46 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए थे। खिताबी मैच में इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
#3
ग्रीम स्वान (10 विकेट, 2010)
2010 के संस्करण में अगर साइडबॉटम ने इंग्लैंड की तेज गेंदबाजी की कमान संभाली तो ग्रीम स्वान ने स्पिनरों की अगुआई की थी।
स्वान उस टूर्नामेंट में साइडबॉटम के साथ इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
पूर्व ऑफ स्पिनर ने 7 मैचों में 14.40 की उम्दा औसत के साथ 10 विकेट चटकाए था। इस दौरान उनकी इकॉनमी रेट 7 से भी कम (6.54) रही थी।
#4
डेविड विली (10 विकेट, 2016)
तेज गेंदबाज डेविड विली इंग्लैंड के उन चुनिंदा गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 10 या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
विली 2016 के संस्करण में 6 मैचों में 15.90 की उल्लेखनीय औसत से 10 विकेट लिए था। टूर्नामेंट में उनका इकॉनमी रेट 7.57 रहा था। वह उस संस्करण में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।
इंग्लिश टीम फाइनल में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से हारकर उपविजेता रही थी।