Page Loader
टी-20 विश्व कप: शीर्ष टीमों के खिलाफ केएल राहुल के खराब आंकड़े
केएल राहुल ने इस टी-20 विश्व कप की छह पारियों में 128 रन बनाए (तस्वीर: ट्विटर/@klrahul)

टी-20 विश्व कप: शीर्ष टीमों के खिलाफ केएल राहुल के खराब आंकड़े

Nov 10, 2022
07:54 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हो रहे टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने इस मैच अपनी लापरवाही भरी बल्लेबाजी से एक बार फिर टीम और देशवासियों के निराश किया। क्रिस वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमाने से पहले वह पांच गेंदों में केवल पांच रन बना सके। आइये जानते हैं राहुल के आंकड़ों के बारे में।

प्रदर्शन

T20 WC में प्रमुख टीमों के खिलाफ राहुल का प्रदर्शन कैसा रहा है?

पिछले साल टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले राहुल ने अब तक टी-20 विश्व कप में शीर्ष आठ रैंकिंग वाली टीमों के खिलाफ पांच मैच खेले हैं। विश्व क्रिकेट की ताकतवर टीमों के खिलाफ राहुल का बल्लेबाजी औसत केवल 7.8 का रहा है। राहुल का प्रदर्शन इस प्रकार है: 3 (8) बनाम पाकिस्तान, दुबई 18 (16) बनाम न्यूजीलैंड, दुबई 4 (8) बनाम पाकिस्तान, मेलबर्न 9 (14) बनाम दक्षिण अफ्रीका, पर्थ 5 (5) बनाम इंग्लैंड, एडिलेड

जानकारी

टी-20 विश्व कप में राहुल का छोटी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन

30 साल के राहुल का प्रदर्शन बड़ी टीमों के खिलाफ तो निराशाजनक रहा है, लेकिन कमजोर टीमों के खिलाफ उन्होंने जोरआजमाइश करते हुए जमकर रन बनाए। टूर्नामेंट में राहुल ने अन्य छह पारियों में ही 283 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50 रन का आंकड़ा पांच बार पार किया। कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के सामने रोहित के औसत (55) और स्ट्राइक रेट (150) में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

विश्व कप 2022

मौजूदा टूर्नामेंट में केएल राहुल का प्रदर्शन

राहुल टूर्नामेंट से पहले अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे थे। पहले तीन मैचों में तो वे दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए थे। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शुरुआती मैचों में 4, 9 और 9 का स्कोर बनाया। यह बल्लेबाज बांग्लादेश के खिलाफ फॉर्म में लौटा और 32 गेंदों में 50 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 रन बनाते हुए टूर्नामेंट में दूसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने छह पारियों में 128 रन बनाए।

ओपनिंग स्टैंड

2022 टी-20 विश्व कप में भारत का ओपनिंग स्टैंड

इस बीच भारत ने मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत करने के लिए लगातार संघर्ष किया। कप्तान रोहित शर्मा और राहुल सेमीफाइनल तक के सफर में टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे। टूर्नामेंट में भारत की ओर से पहले विकेट के लिए सर्वोच्च 27 रनों की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ दर्ज की गई। इसके अलावा अन्य मैचों में इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 23, 11, 11, 9, और 7 रनों की साझेदारी की।

प्रदर्शन

टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में राहुल के आंकड़े

2016 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले राहुल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 2,265 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 37.75 और 139.12 के रहे हैं। इस बल्लेबाज के नाम इस फॉर्मेट में दो शतकों के साथ 22 अर्द्धशतक भी दर्ज हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 110* रनों का है, जो साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दर्ज किया गया था।