टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलेगी भारतीय टीम, जारी हुआ शेड्यूल
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले के वार्म-अप मैचों के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के सुपर-12 चरण से पहले मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वार्म-मैच खेलेगी। बता दें सभी 16 प्रतिभागी टीमें विश्व कप की तैयारी के लिए अपने-अपने मुख्य दौर से पहले दो अनौपचारिक मैच खेलेंगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
17 और 19 अक्टूबर को वार्म-अप मैच खेलेगी भारतीय टीम
टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला वार्म-अप मैच 17 अक्टूबर को कंगारू टीम के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद 19 अक्टूबर को दूसरे वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। बता दें भारत अपने दोनों अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेलेगा। इसके अलावा भारत विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम (MCG) में करेगी।
10 अक्टूबर से शुरू होंगे वार्म-अप मैच
10 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम UAE, स्कॉटलैंड बनाम नीदरलैंड और श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे। 11 अक्टूबर: नामीबिया बनाम आयरलैंड। 12 अक्टूबर: वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड। 13 अक्टूबर: जिम्बाब्वे बनाम नामीबिया, श्रीलंका बनाम आयरलैंड और स्कॉटलैंड बनाम UAE। 17 अक्टूबर: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान और अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश। 19 अक्टूबर: अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान, बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड बनाम भारत।
2022 टी-20 विश्व कप में खेलेंगी ये 16 टीमें
2022 टी-20 विश्व कप के मेजबान होने के कारण ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को टूर्नामेंट में सीधे जगह मिली है। इसके अलावा पिछले साल खेले गए विश्व कप सुपर-12 में जगह बनाने वाली टीमों को सीधे एंट्री मिली थी। आयरलैंड, UAE, नीदरलैंड और जिम्बाब्वे ने क्वालीफायर के जरिए जगह बनाई है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, नामीबिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज ने पिछले साल के आधार पर सीधे जगह बनाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
नामीबिया, श्रीलंका, UAE, नीदरलैंड, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शुरुआती दौर में हिस्सा लेंगे। दो ग्रुपों में हिस्सा लेने के बाद हर ग्रुप से दो-दो टीम सुपर-12 में जगह बनाएगी।
16 अक्टूबर से शुरु होगा विश्व कप
16 अक्टूबर से विश्व कप की शुरुआत हो जाएगी और पहले राउंड के मैच खेले जाएंगे। पहले राउंड में 12 मुकाबले खेले जाने के बाद 23 अक्टूबर से सुपर-12 की शुरुआत होगी। सुपर-12 में कुल 30 मुकाबले खेले जाने हैं। 09 नवंबर को पहला और 10 नवंबर को दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच का हाई-वोल्टेज मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा।