टी-20 विश्व कप: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 134 का लक्ष्य, सूर्यकुमार ने लगाया अर्धशतक
टी-20 विश्व कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद नौ विकेट खोकर 133 का स्कोर बनाया है। भारत से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। दूसरी तरह दक्षिण अफ्रीका से लुंगी एनगिडी ने सर्वाधिक चार विकेट हासिल किए। उनके अलावा वेन पार्नेल ने भी उम्दा गेंदबाजी की। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
सलामी बल्लेबाजों ने किया निराश
भारत की खराब शुरुआत रही और कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 15 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हो गए। वहीं खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत ने 23 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए। ये दोनों विकेट एनगिडी ने हासिल किए। भारत ने पॉवरप्ले के बाद दो विकेट के नुकसान पर 33 रन बनाए।
भारत का मध्यक्रम लड़खड़ाया
वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली आज कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए। आज अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हूडा अपना खाता भी नहीं खोल सके। पर्थ की उछाल भरी पिच में हार्दिक पांड्या भी चलते बने। वह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने 49 के स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए थे।
सूर्यकुमार ने पारी को संभाला
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिये आए सूर्यकुमार ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी करके पारी को संभालने का प्रयास किया। वह 19वें ओवर में तेजी से रन बनाने के प्रयास में आउट हुए। उन्होंने 40 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 68 रन बनाए।
ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी
लुंगी एनगिडी ने घातक गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। वेन पार्नेल ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 15 रन देकर तीन सफलताएं हासिल की। पार्नेल ने सूर्यकुमार का विकेट भी हासिल किया। कगीसो रबाडा कोई विकेट हासिल नहीं कर सके। उन्होंने 24 रन दिए। केशव महाराज ने 28 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
न्यूजबाइट्स प्लस
रोहित टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान (35) को पीछे छोड़ दिया है। वह अब तक सभी टी-20 विश्व कप में खेलने वाले खिलाड़ी हैं।