टी-20 विश्व कप: भारत बनाम स्कॉटलैंड मुकाबले का ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम अपना अगला मुकाबला स्कॉटलैंड से शुक्रवार को खेलेगी। सुपर-12 चरण में अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी भारतीय टीम बड़े अंतर से मुकाबला जीतना चाहेगी। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम ने सुपर-12 चरण में अब तक तीनों मैच हारे हैं, बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले की ड्रीम इलेवन, संभावित एकादश और टीवी इंफो।
बिना बदलाव के उतर सकती है भारतीय टीम
भारत ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया है। अबुधाबी में खेले गए उस मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी की है। दूसरी तरफ बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने अर्धशतक लगाए हैं। भारतीय टीम को रोहित और राहुल की सलामी जोड़ी से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी। भारत बिना बदलाव के उतर सकती है। संभावित एकादश: रोहित, राहुल, कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार, पंत (विकेटकीपर), हार्दिक, जडेजा, शार्दुल, शमी, अश्विन और बुमराह।
ऐसे हो सकती है स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन
पिछले मैच में स्कॉटलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ 16 रनों से हार मिली है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 172 के स्कोर का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम पूरे ओवर के खेलने के बाद 156/5 का स्कोर ही बना सकी थी। अब तक सुपर-12 चरण के तीनों मैच हार चुकी स्कॉटलैंड की टीम बिना बदलाव के साथ उतर सकती है। संभावित एकादश: मुन्से, कोएट्जर (कप्तान), क्रॉस (विकेटकीपर), बेरिंगटन, मैकलियोड, लीस्क, ग्रीव्स, वाट, शरीफ, इवांस और व्हील।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
भारत को सुपर-12 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने 10 विकेट से हरा दिया था। वहीं दूसरे मुकाबले में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट की शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद तीसरे मैच में भारत ने अफगानिस्तान को हराकर अपनी विश्व कप में पहली जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ स्कॉटलैंड की टीम को सुपर-12 में अब तक क्रमशः अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से हार मिली है।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत और मैथ्यू क्रॉस। बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), रिची बैरिंगटन, केएल राहुल (उपकप्तान) और जॉर्ज मुन्से। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और माइकल लेस्क। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मार्क वाट और रविचंद्रन अश्विन। भारत और स्कॉटलैंड के बीच होने वाला यह मैच 05 नवंबर (शुक्रवार) को दुबई में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।