टी-20 विश्व कप: भारत की धारदार गेंदबाजी के सामने 85 के स्कोर पर सिमटी स्कॉटलैंड
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने स्कॉटलैंड को 85 के स्कोर पर समेट दिया है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारत के लिए उनके गेंदबाजों ने शानदार काम किया। स्कॉटलैंड के लिए जॉर्ज मन्से (24) ने सबसे अधिक रन बनाए। भारत के लिए रविंद्र जडेजा (3/15) सबसे किफायती गेंदबाज रहे। आइए जानते हैं कैसी रही स्कॉटलैंड की पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।
मन्से ने दिलाई थी स्कॉटलैंड को आक्रामक शुरुआत
स्कॉटलैंड ने पहले ओवर में आठ रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी और मन्से ने छक्का लगाकर अपने इरादे भी साफ कर दिए थे। हालांकि, तीसरे ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने काइल कोएट्जर को क्लीन बोल्ड करके भारत को पहली सफलता दिलाई। कोएट्जर का विकेट गिरने के बावजूद मन्से ने आक्रामक खेल जारी रखा और रविचंद्रन अश्विन द्वारा फेंके गए चौथे ओवर में लगातार तीन चौके लगाए थे।
शमी और जडेजा ने स्कॉटलैंड को बैकफुट पर भेजा
पावरप्ले का आखिरी ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने खतरनाक दिख रहे मन्से का विकेट लिया और अपने ओवर में कोई रन भी नहीं खर्च किए। इसके अगले ही ओवर में रविंद्र जडेजा ने दो रन देकर दो विकेट ले लिए। जडेजा ने रिचर्ड बेरिंग्टन और मैथ्यू क्रॉस के अहम विकेट लेते हुए स्कॉटलैंड को बैकफुट पर भेज दिया। पहले 10 ओवर में स्कॉटलैंड का स्कोर 44/4 था।
ऐसा रहा भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन
भारत के लिए जडेजा ने चार ओवर में तो वहीं मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए। अश्विन सबसे महंगे रहे जिन्हें एक विकेट तो मिला, लेकिन उन्होंने चार ओवर में 29 रन खर्च किए। जसप्रीत बुमराह ने 3.4 में 10 रन खर्च करते हुए दो विकेट लिए। शमी और बुमराह ने एक-एक मेडन ओवर भी फेंका था। वरुण चक्रवर्ती को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने तीन ओवर में 15 रन ही खर्च किए।
सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
मुकाबले में दो विकेट लेने के साथ ही बुमराह सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने युजवेंद्र चहल (63) को पीछे छोड़ा है।