टी-20 विश्व कप, भारत बनाम न्यूजीलैंड: टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में आज भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने हैं। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों को अपने पहले-पहले मैच में हार मिली है, ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने के लिहाज से यह मैच महत्वपूर्ण रहने वाला है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड की टीम: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन (कप्तान), जेम्स नीशम, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी। भारत की टीम: ईशान किशन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे छोटे फॉर्मेट में मुकाबला बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से दोनों को आठ-आठ में जीत मिली है। हालांकि, टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी रहा है। इस प्रतियोगिता में दोनों टीमों के बीच खेले गए अब तक दोनों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
भारत के लिए विराट कोहली टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 17 मैचों में 83.40 की जबरदस्त औसत के साथ 834 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 10 अर्धशतक लगाए हैं। मार्टिन गुप्टिल टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। गुप्टिल ने 22 मैचों में 426 रन बनाए हैं। टिम साउथी ने 11 मैचों में 22.60 की औसत के साथ 15 विकेट लिए हैं।
ऐसा रहा था दोनों टीमों का पहला मुकाबला
टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 151 रन बनाए थे जिसे पाकिस्तान ने आसानी से हासिल कर लिया था। न्यूजीलैंड को भी पाकिस्तान के खिलाफ ही हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए 134 रन बनाने वाली कीवी टीम ने मैच को फंसाया था, लेकिन अंत में आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 19वें ओवर में मैच जीता था।