टी-20 विश्व कप: नामीबिया ने दिया 133 रनों का लक्ष्य, जडेजा-अश्विन ने झटके तीन-तीन विकेट
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 के आखिरी मैच में नामीबिया की टीम भारत के खिलाफ 132/8 का स्कोर ही बना सकी है।
दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में नामीबिया से डेविड वीजे ने सर्वाधिक 26 रन बनाए।
दूसरी तरफ भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लेकर विपक्षी टीम को बड़े स्कोर से रोक लिया।
नामीबिया की पारी पर एक नजर डालते हैं।
पॉवरप्ले
नामीबिया ने की सधी हुई शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने संभलकर शुरुआत की। स्टीफन बार्ड और माइकल वैन लिंगेन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 28 गेंदों में 33 रन जोड़े।
वैन लिंगेन 15 गेंदों में 14 रन बनाकर पांचवे ओवर में पहले विकेट के रूप में आउट हुए। जसप्रीत बुमराह ने पहला विकेट हासिल किया।
वहीं नामीबिया ने पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 34 रन बनाए।
मध्यक्रम
भारतीय स्पिनर्स के सामने मध्यक्रम लड़खड़ाया
सधी हुई शुरुआत के बाद नामीबिया का मध्यक्रम लड़खड़ा गया। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में लगातार विकेट लेकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
नामीबिया ने 72 के टीम स्कोर तक अपने पांच विकेट खो दिए। यहां से डेविड वीजे ने एक छोर संभालकर रखा और टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।
वीजे ने 25 गेंदों में 26 रनों की छोटी पारी खेली।
गेंदबाजी
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
रविचंद्रन अश्विन ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
रविंद्र जडेजा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने चार ओवरों में 16 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।
टीम के इकलौते लेग स्पिनर राहुल चाहर ने अपने गेंदबाजी कोटे में 30 रन खर्च किए। वह कोई विकेट नहीं ले सके।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवरों में 19 रन देकर दो विकेट लिया।
मोहम्मद शमी कोई विकेट (0/39) नहीं ले सके।