टी-20 विश्व कप: भारत ने इंग्लैंड को दिया 169 का लक्ष्य, कोहली-हार्दिक ने लगाए अर्धशतक
टी-20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 168 रन बनाए। भारत से हार्दिक पांड्या ने 33 गेंदों में सर्वाधिक 63 रन बनाए। उनके अलावा विराट कोहली ने 50 रनों का योगदान दिया। दूसरी तरफ इंग्लैंड से क्रिस जॉर्डन सबसे ज्यादा तीन विकेट (3/43) लिए। भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
भारत की खराब शुरुआत
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल नौ के स्कोर पर पारी के दूसरे ओवर में आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच आउट कराया। राहुल 5 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने पॉवरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी की और भारतीय टीम शुरुआती छह ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान पर 38 रन ही बना सकी।
रोहित और सूर्यकुमार ने भी किया निराश
भारतीय कप्तान रोहित ने धीमी बल्लेबाजी की और 27 रन बनाकर दूसरे विकेट के रूप में 56 के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 28 गेंदों का सामना किया और अपनी पारी में चार चौके लगाए। शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने कुछ आक्रामक शॉट लगाए लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। उन्होंने 10 गेंदों में 14 रन बनाए और 75 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए।
कोहली और हार्दिक ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया
मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी के लिए आए कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर उपयोगी साझेदारी की। कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 37वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन की पारी खेली। दूसरे छोर से हार्दिक ने आखिरी ओवरों में तेजी से बल्लेबाजी और अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक ने 33 गेंदों में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 63 रन बनाए।
ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
लेग स्पिनर आदिल राशिद ने अपने चार ओवरों में 20 रन देकर सूर्यकुमार के रूप में एक विकेट लिया। आज का मैच खेल रहे क्रिस जॉर्डन ने तीन विकेट लिए। बेन स्टोक्स ने दो ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 18 रन देकर वह कोई विकेट नहीं ले सके। सैम कर्रन महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों में 42 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। क्रिस वोक्स ने तीन ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया।