Page Loader
टी-20 विश्व कप, भारत बनाम अफगानिस्तान: टॉस हारकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
कोहली ने लगातार तीसरी बार गंवाया टॉस

टी-20 विश्व कप, भारत बनाम अफगानिस्तान: टॉस हारकर भारत की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 03, 2021
07:06 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम अफगानिस्तान के सामने है। भारत के लिए अब सभी मैच करो या मरो वाले हो गए हैं। अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अबु धाबी में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दो मैच जीत चुकी अफगानिस्तान एक और जीत के साथ खुद को दूसरे स्थान पर और मजबूत करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की टीम: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह। अफगानिस्तान की टीम: हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमनुल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाएब, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, सरफुद्दीन अशरफ, हामिद हसन, नवीन उल हक।

हेड-टू-हेड

टी-20 विश्व कप में दो तीसरी बार भिड़ रहे हैं भारत और अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के अलावा कोई अन्य टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। 2010 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ ही अपना टी-20 विश्व कप डेब्यू किया था। इस मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2012 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 23 रनों से जीत हासिल की थी। 2012 के बाद पहली बार दोनों टीमें इस फॉर्मेट में भिड़ रही हैं।

अहम खिलाड़ी

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी निगाहें

भारत के लिए विराट कोहली टी-20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 18 मैचों में 76.63 की जबरदस्त औसत के साथ 843 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 10 अर्धशतक लगाए हैं। मोहम्मद नबी और राशिद खान ने अफगानिस्तान के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लिए हैं। नबी ने 17 मैचों में 18 तो वहीं राशिद ने 10 मैचों में 18 विकेट लिए हैं।

सेमीफाइनल

सेमीफाइनल में जाने के लिए क्या हैं दोनों टीमें की उम्मीदें?

तीन मैचों में दो जीत के साथ अफगानिस्तान ग्रुप-2 में दूसरे नंबर पर है। अफगानिस्तान का नेट रन रेट भी अन्य टीमों से काफी बेहतर है। यदि वे भारत के खिलाफ जीत हासिल करते हैं तो उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद काफी अधिक बढ़ जाएगी। दूसरी ओर भारत ने अपने दोनों मैच बड़े अंतर से गंवाए हैं। उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही रन रेट को भी बेहतर करना होगा।