Page Loader
टी-20 विश्व कप: रोहित-राहुल ने लगाए अर्धशतक, अफगानिस्तान को मिला 211 रनों का लक्ष्य
रोहित और राहुल ने खेली शानदार पारियां

टी-20 विश्व कप: रोहित-राहुल ने लगाए अर्धशतक, अफगानिस्तान को मिला 211 रनों का लक्ष्य

लेखन Neeraj Pandey
Nov 03, 2021
09:20 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के अपने तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 205/3 का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। भारत के लिए रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) ने शानदार पारियां खेलीं। रोहित और राहुल के अलावा ऋषभ पंत (13 गेंद 27*) और हार्दिक पंड्या (13 गेंद 35*) ने भी धुंआधार बल्लेबाजी की। आइए जानते हैं कैसी रही भारतीय पारी और कुछ अन्य जरूरी बातें।

रिकॉर्ड

रोहित और राहुल ने की टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी

पहले दो मैचों में बल्लेबाजी में निराश करने वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में रोहित और राहुल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर्स में 140 रनों की साझेदारी की। दोनों ने पहले 10 ओवर्स में ही 85 रन बना डाले थे। इन दोनों के बीच हुई यह साझेदारी टी-20 विश्व कप में भारत के लिए किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।

भारतीय टीम

भारत ने बनाया टी-20 विश्व कप में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर

भारतीय टीम द्वारा बनाया गया 210/2 का यह स्कोर टी-20 विश्व कप में उनके द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले 2007 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 218/4 का स्कोर बनाया था। इस टी-20 विश्व कप की बात करें तो यह पहला मौका है जब किसी टीम ने 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह अफगानिस्तान के खिलाफ किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

पंत और पंड्या

पंत और पंड्या के बीच हुई 21 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी

भारत ने 17वें ओवर में 147 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे और ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान के गेंदबाज भारत को 200 से पहले रोक ले जाएंगे। हालांकि, पंत और पंड्या ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए केवल 21 गेंदों में 63 रनों की अविजित साझेदारी हुई। पंड्या ने चार चौके और दो छक्के लगाए तो वहीं पंत ने एक चौका और तीन छक्के लगाए।

जानकारी

ICC इवेंट्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा के नाम सभी ICC इवेंट्स में मिलाकर 3,682 रन हो गए हैं और वह ICC इवेंट्स में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने जो रूट (3,662) को पीछे छोड़ा है।