Page Loader
टी-20 विश्व कप: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले का ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
आमने-सामने होंगे कोहली और नबी

टी-20 विश्व कप: भारत बनाम अफगानिस्तान मुकाबले का ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Nov 02, 2021
05:00 pm

क्या है खबर?

बुधवार को टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी। पहले दो मैच हार चुकी भारत के लिए अब स्थिति करो या मरो वाली हो गई है। सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला यह मैच हर हाल में जीतना है। दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम सेमीफाइनल के लिए अपने दावे को और मजबूत करना चाहेगी। आइए जानते हैं इस मैच का ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और टीवी इंफो।

भारत

बल्लेबाजी में लय हासिल करना चाहेगी भारतीय टीम

भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी से काफी निराश किया था। सितारों से सजी भारतीय टीम की लचर बल्लेबाजी देखकर लगभग हर क्रिकेट फैन को दुख हुआ होगा। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या एक बार फिर रोहित तीसरे नंबर पर उतरेंगे या फिर उन्हें वापस ओपनिंग के लिए भेजा जाएगा। भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही है। संभावित एकादश: रोहित, किशन, राहुल, कोहली, पंत, हार्दिक, जडेजा, शार्दुल, शमी, बुमराह, चक्रवर्ती।

अफगानिस्तान

मुजीब हुए फिट तो बदलाव कर सकती है अफगानिस्तान

पिछले मैच में चोटिल होने के कारण मुजीब उर रहमान अफगानिस्तान के लिए नहीं खेले थे। यदि मुजीब फिट रहे तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में वापस लाया जा सकता है। असगर अफगान के संन्यास लेने के बाद टीम को उनका विकल्प भी खोजना होगा। ऑलराउंडर करीम जनत को बाहर करके उस्मान घनी या हशमतुल्लाह शहीदी के रूप में विशुद्ध बल्लेबाज लाया जा सकता है। संभावित एकादश: शहजाद, जजई, गुरबाज, शहीदी, नजीबुल्लाह, नबी, गुलबदीन, राशिद, मुजीब, हामिद और नवीन।

हेड-टू-हेड

टी-20 विश्व कप में दो बार आपस में भिड़े हैं भारत और अफगानिस्तान

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप के अलावा कोई अन्य टी-20 मुकाबला नहीं खेला गया है। 2010 में अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ ही अपना टी-20 विश्व कप डेब्यू किया था। इस मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2012 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने 23 रनों से जीत हासिल की थी। 2012 के बाद पहली बार दोनों टीमें इस फॉर्मेट में भिड़ेंगी।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो

विकेटकीपर: मोहम्मद शहजाद। बल्लेबाज: रहमनुल्लाह गुरबाज, विराट कोहली, रोहित शर्मा और हजरतुल्लाह जजई (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा और मोहम्मद नबी (कप्तान)। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, राशिद खान और हामिद हसन। भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 03 नवंबर (बुधवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।