टी-20 विश्व कप: भारत ने वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया, शमी ने तीन विकेट लिए
टी-20 विश्व कप 2022 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए खेले गए अभ्यास मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह रनों से हरा दिया। भारत ने पहले खेलते हुए केएल राहुल (67) और सूर्यकुमार यादव (50) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया आरोन फिंच के अर्धशतक के बावजूद पूरे ओवर खेलकर 180/10 का स्कोर ही बना सकी। मुकाबले पर एक नजर डालते हैं।
भारत ने की उम्दा शुरुआत
पहले खेलते हुए भारत ने राहुल के आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर उम्दा शुरुआत की। पॉवरप्ले के बाद भारत ने बिना विकेट गंवाए 69 रन बनाए। इस बीच राहुल ने 27 गेंद में ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया। उन्होंने 33 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। वह 78 के स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। कप्तान रोहित 14 गेंदों में 15 रन बनाकर 80 के स्कोर पर आउट हुए।
सूर्यकुमार के अर्धशतक से भारत ने बनाया अच्छा स्कोर
इसके बाद विराट कोहली भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 13 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए। वहीं हार्दिक पांडया भी दो रन बनाकर आउट हुए। विकेटों के गिरने के बीच सूर्यकुमार ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने 33 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। दिनेश कार्तिक ने 14 गेंदों में 20 रनों का योगदान दिया।
फिंच ने लगाया अर्धशतक
जवाब में ऑस्ट्रेलिया से मिचेल मार्श और आरोन फिंच की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। मार्श ने पॉवरप्ले का फायदा उठाया और 18 गेंदों में 35 रन बनाए। दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने मार्श (35) के विकेट के पतन के बाद भी अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा। उन्होंने 54 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने 23 रन बनाए।
मोहम्मद शमी ने पलटा मैच
ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रनों की दरकार थी और क्रीज पर पैट कमिंस और जोस इंग्लिस बल्लेबाजी कर रहे थे। 20वां ओवर शमी ने किया और तीन विकेट चटका दिए। इस बीच उन्होंने सिर्फ चार रन दिए। उन्होंने दो बल्लेबाजों को बोल्ड किया जबकि एक बल्लेबाज को कैच आउट कराया। दबाव की स्थिति में शमी ने लगातार सटीक यॉर्कर फेंकी। उनके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट लिए।