टी-20 विश्व कप: भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के मुकाबले में भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराते हुए टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (74) और केएल राहुल (69) की पारियों की बदौलत 210/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में अफगानिस्तान ने 144/7 का स्कोर बनाया। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (2/14) सबसे किफायती गेंदबाज रहे। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह भारत को मिली जीत
भारत के लिए रोहित (74) और राहुल (69) ने पहले विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी की थी। इसके बाद ऋषभ पंत (13 गेंद 27*) और हार्दिक पंड्या (13 गेंद 35*) ने धुंधाधार बल्लेबाजी करते हुए भारत को 200 के पार पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए अफगानिस्तान का स्कोर 69/5 हो गया था। मोहम्मद नबी (35) और करीम जनत (36*) ने अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।
रोहित और राहुल ने की टी-20 विश्व कप में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
पहले दो मैचों में बल्लेबाजी में निराश करने वाली भारतीय टीम को इस मुकाबले में रोहित और राहुल ने दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर्स में 140 रनों की साझेदारी की। दोनों ने पहले 10 ओवर्स में ही 85 रन बना डाले थे। इन दोनों के बीच हुई यह साझेदारी टी-20 विश्व कप में भारत के लिए किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है।
भारत ने बनाया टी-20 विश्व कप में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर
भारतीय टीम द्वारा बनाया गया 210/2 का यह स्कोर टी-20 विश्व कप में उनके द्वारा बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इससे पहले 2007 में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 218/4 का स्कोर बनाया था। इस टी-20 विश्व कप की बात करें तो यह पहला मौका है जब किसी टीम ने 200 या उससे अधिक रनों का स्कोर खड़ा किया है। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में यह अफगानिस्तान के खिलाफ किसी टीम का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
चार साल बाद अश्विन ने की दमदार वापसी
2017 के बाद पहली बार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे रविचंद्रन अश्विन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में केवल 14 रन खर्च किए और दो अहम विकेट अपने नाम किए। टी-20 विश्व कप में पूरे चार ओवर फेंकने के बाद यह किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा खर्च किए गए तीसरे सबसे कम रन हैं। भारत के लिए इस टूर्नामेंट में चार ओवर फेंकने के बाद सबसे कम रन एस श्रीसंत (2/12) ने दिए हैं।