टी-20 विश्व कप: भारत और अफगानिस्तान का एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 43वें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से 20 जून को होगा। यह दोनों टीमों का सुपर-8 का पहला मुकाबला होगा।
रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम ग्रुप स्टेज में अजेय रही थी और अपनी फॉर्म को आगे बरकरार रखना चाहेगी।
वहीं राशिद खान की कप्तानी में अफगान टीम भारत को चौंकाने का प्रयास करेगी।
इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
भारत के खिलाफ अब तक कोई टी-20 मैच नहीं जीत पाया है अफगानिस्तान
टी-20 क्रिकेट में भारत और अफगानिस्तान के बीच 8 मुकाबले खेले गए हैं। भारतीय टीम को इस दौरान 7 मैच में जीत मिली है और 1 मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है।
अफगानिस्तान की टीम अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई है। टी-20 विश्व कप में भारत ने अफगानिस्तान को 3 मैचों में हराया है।
आखिरी बार साल 2023 में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। उसे भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीता था।
भारत
भारत से इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
भारत से विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 4 पारियों में 67.00 की औसत और 171.79 की स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा ने 5 पारियों में 65.33 की औसत और 163.33 की स्ट्राइक रेट से 196 रन हैं। इस सूची में केएल राहुल (131) और शिवम दुबे (124) अन्य हैं।
गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने अफगान टीम के विरुद्ध 5-5 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान
अफगानिस्तान से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी ने भारत के खिलाफ 7 पारियों में 135.83 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। इस बीच 42 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।
गुलबदीन नईब ने 5 पारियों में 54 की औसत के साथ 162 रन बनाए हैं। इस सूची में इब्राहिम जादरान (147) और रहमानुल्लाह गुरबाज (106) अन्य बल्लेबाज हैं।
गेंदबाजी में फरीद खान ने भारत के खिलाफ 5 विकेट लिए हैं। करीम जनत ने 3 विकेट चटकाए हैं।
टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप में भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीते हैं 3 मैच
टी-20 विश्व कप में 2010 में पहली बार दोनों टीमें आपस में भिड़ी थी, जिसमें भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।
2012 के संस्करण में भारत ने 23 रन से जीत दर्ज की थी। कोलंबो में खेले गए मैच में कोहली ने अर्धशतक (50) लगाया था।
2021 के संस्करण में भारत ने 66 रन से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में केएल राहुल और रोहित शर्मा ने अर्धशतक लगाए थे।