टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड को हराने के बावजूद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुई दक्षिण अफ्रीका
टी-20 विश्व कप 2021 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत हासिल की है। शारजाह में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वैन डेर डूसन (94*) और एडेन मार्करम (52*) की पारियों की मदद से 189/2 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम पूरे ओवर खेलकर 179/8 का स्कोर ही बना सकी। मैच में बने रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
इंग्लिश गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीका की धीमी शुरुआत रही और पॉवरप्ले में उन्होंने 40/1 का स्कोर बनाया। इसके बाद क्विंटन डि कॉक ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं वैन डेर डूसन और एडेन मार्करम ने तेजी से रन बटोरकर प्रोटियाज टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में मोईन अली (37) और डेविड मलान (33) ने अच्छी पारियां खेली लेकिन इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सके। रबाडा ने सर्वाधिक (3/48) विकेट लिए।
सेमीफाइनल से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका
जीत के बावजूद दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल में अपना स्थान सुनिश्चित नहीं कर पाया है। ग्रुप-1 से इंग्लैंड ने शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया है।
टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले प्रोटियाज बल्लेबाज बने वैन डेर डूसन
वैन डेर डूसन ने एक छोर से जमकर बल्लेबाजी की और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने 60 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली। वह टी-20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने हर्शल गिब्स (90* बनाम वेस्टइंडीज, 2007) के रिकार्ड को तोड़ा है। डेर डूसन ने अपनी शानदार पारी में पांच चौके और छह छक्के भी लगाए।
मार्करम ने लगाया सुपर-12 का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
डेर डूसन को दूसरे छोर से एडेन मार्करम का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने सिर्फ 24 गेंदों में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। यह टी-20 विश्व कप 2021 के सुपर-12 चरण में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है। मार्करम ने महज 25 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। उन्होंने डेर डूसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 103 रन जोड़े।
रबाडा ने लगाई हैट्रिक
रबाडा ने आखिरी ओवर के शुरुआती तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जॉर्डन के विकेट लेकर हैट्रिक लगाई। यह इस टी-20 विश्व कप की तीसरी हैट्रिक है।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने बनाए ये रिकार्ड्स
मोईन अली ने 27 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 37 रन बनाए। उनके अब 43 मैचों में 478 रन हो गए हैं। रनों के मामले में मोईन ने बेन स्टोक्स (442) को पीछे छोड़ दिया है। डेविड मलान ने 26 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। उनके अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 1,186 रन हो गए हैं। मलान ने रनों के मामले में केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो को पीछे छोड़ा है।
लिविंगस्टोन ने लगाया सबसे लम्बा छक्का
लियाम लिविंगस्टोन ने कगिसो रबाडा की गेंद पर 112 मीटर का बड़ा छक्का लगाया। यह अब तक टी-20 विश्व कप 2021 का सबसे लम्बा छक्का बन गया है। उन्होंने आंद्रे रसेल (111 मीटर) का रिकॉर्ड तोडा है।