
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप में शनिवार को होने वाला दूसरा मुकाबला काफी रोमांचक होगा। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच ग्रुप-1 के दूसरे सेमीफाइनलिस्ट के नजरिए से काफी अहम होने वाला है।
दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में जाने के लिए इस मैच को जीतने के साथ ही अपने रन रेट को भी सुधारना होगा।
आइए जानते हैं इस अहम मुकाबले का ड्रीम इलेवन, संभावित, एकादश, आंकड़े और टीवी इंफो।
हेड-टू-हेड
ऐसा रहा है दोनों टीमों का हेड-टू-हेड प्रदर्शन
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मुकाबला लगभग बराबरी का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 21 मैच खेले गए हैं जिसमें से इंग्लैंड ने 11 और दक्षिण अफ्रीका ने नौ मैच जीते हैं। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है।
टी-20 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच खेले गए पांच में से तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने और दो में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है।
अहम खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम में क्विंटन डि कॉक ने 12 मैचों में 21.00 की औसत से 252 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया है। गेंदबाजी में कगीसो रबाडा ने सात मैचों में 23.20 की औसत से 10 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। मोर्गन ने 25 पारियों में 26.55 की औसत के साथ 531 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं।
इंग्लैंड
लगातार पांचवीं जीत हासिल करना चाहेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने अब तक अपने चारों मैच जीते हैं और वे लगातार पांचवी जीत के साथ लीग चरण का समापन करना चाहेंगे। इंग्लैंड के लिए टाइमल मिल्स का बाहर होना एक बड़ा झटका साबित हो सकता है, लेकिन टीम में अच्छा बैकअप मौजूद है।
मिल्स के बाहर होने के कारण अब मार्क वुड को मौका मिल सकता है।
संभावित एकादश: बटलर, रॉय, बेयरेस्टो, मलान, मोर्गन, मोईन, लिविंगस्टोन, वोक्स, जॉर्डन, रशीद और वुड।
दक्षिण अफ्रीका
सेमीफाइनल में जाने के लिए उम्मीद मजबूत करना चाहेगी दक्षिण अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने पहला मैच हारने के बाद लगातार तीन मैच जीतकर शानदार वापसी की है और अब सेमीफाइनल में पहुंचने की कगार पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजों ने अब तक शानदार काम किया है।
हालांकि, टीम को क्विंटन डि कॉक जैसे सीनियर बल्लेबाजों से एक अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: डि कॉक, हेंड्रिक्स, वान डर डूसेन, मार्करम, बवुमा, मिलर, प्रिटोरियस, रबाडा, महाराज, नोर्खिया और शाम्सी।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर (कप्तान)।
बल्लेबाज: टेंबा बवुमा, जेसन रॉय, रासी वान डर डूसेन और डेविड मिलर।
ऑलराउंडर्स: ड्वेन प्रिटोरियस (उप-कप्तान), मोईन अली और ऐडन मार्करम।
गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, तबरेस शाम्सी और एनरिच नोर्खिया।
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला यह मैच 06 नवंबर (शनिवार) को शारजाह में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 07:30 बजे से होगी।
इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।