Page Loader
टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड ने दिया 167 रनों का लक्ष्य, मोईन ने लगाया अर्धशतक

टी-20 विश्व कप, पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड ने दिया 167 रनों का लक्ष्य, मोईन ने लगाया अर्धशतक

Nov 10, 2021
09:19 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले खेलते हुए 166/4 का स्कोर बनाया है। इंग्लैंड से मोईन अली ने सर्वाधिक 51* रन बनाए हैं। उनके अलावा डेविड मलान ने भी 42 रनों का अहम योगदान दिया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से एडम मिल्ने, टिम साउथी, जिमी नीशम और इश सोढ़ी ने एक-एक विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पॉवरप्ले

इंग्लैंड की रही धीमी शुरुआत

टॉस हारकर पहले खेलने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका 37 के स्कोर पर लगा, जब जॉनी बेयरस्टो 17 गेंदों में 13 रन बनाकर पहले विकेट के रूप में आउट हुए। बेयरस्टो का विकेट एडम मिलने ने पॉवरप्ले के आखिरी ओवर में लिया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम शुरुआती छह ओवरों के बाद एक विकेट खोकर सिर्फ 40 रन ही बना सकी।

बल्लेबाजी

मोईन अली ने खेली शानदार पारी

कीवी गेंदबाजों के खिलाफ मोईन अली ने शानदार पारी खेली। उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय का अपना तीसरा अर्धशतक सिर्फ 36 गेंदों में पूरा किया। मोईन ने 37 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। मोइन ने तीसरे विकेट के लिए डेविड मलान के साथ 63 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। मलान ने 30 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

जानकारी

फिलहाल विश्व कप 2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बटलर

जोस बटलर ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए। उन्होंने मौजूदा विश्व कप में छह मैचों में 269 रन बना लिए हैं। फिलहाल वह बाबर आजम (264) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

गेंदबाजी

ऐसी रही न्यूजीलैंड की गेंदबाजी

टिम साउथी ने अच्छी गेंदबाजी की और अपने चार ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट लिया। पूरे टूर्नामेंट में प्रभावित करने वाले इश सोढ़ी ने 32 रन देकर जोस बटलर का विकेट हासिल किया। एडम मिल्ने ने 31 रन देकर एक विकेट झटका। ट्रेंट बोल्ट ने 41 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके। मिचेल सैंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने एक-एक ओवर गेंदबाजी की। जिमी नीशम ने दो ओवरों में एक विकेट (1/18) लिया।