टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मुकाबले की ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और दिलचस्प आंकड़े
टी-20 विश्व कप के सुपर-12 के ग्रुप-1 के मुकाबले में इंग्लैंड और बांग्लादेश की भिड़ंत होगी। बांग्लादेश को जहां सुपर-12 के पहले मुकाबले में हार मिली थी तो वहीं इंग्लैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को बुरी तरह हराया था। इंग्लैंड लगातार दूसरी जीत हासिल करके खुद को मजबूत करना चाहेगी तो वहीं बांग्लादेश पहली जीत हासिल करना चाहेगी। इस मुकाबले के ड्रीम 11, मैच प्रीव्यू और रोचक आंकड़ों एक नजर डालते हैं।
टी-20 फॉर्मेट में पहली बार आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
टी-20 फॉर्मेट में यह दोनों देशों की पहली भिड़ंत होगी। अब तक इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं खेली गई है और टी-20 विश्व कप में भी इन टीमों की भिड़ंत नहीं हुई है।
इन खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन
वर्तमान टीम में इंग्लैंड के लिए कप्तान इयोन मोर्गन ने सबसे अधिक रन बनाए हैं। मोर्गन ने 24 मैचों में 25.84 की औसत के साथ 491 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए हैं। बांग्लादेश से टी-20 विश्व कप में शाकिब अल हसन ने 29 मैचों में 28.54 की औसत से 685 रन बनाए हैं। इस दौरान शाकिब ने तीन अर्धशतक भी लगाए हैं। इसके अलावा शाकिब टूर्नामेंट में सबसे अधिक 41 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है बांग्लादेश
बांग्लादेश ने अपने पिछले मुकाबले में बल्लेबाजी में अच्छा काम किया था, लेकिन टीम की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। सात गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल करने के बावजूद बांग्लादेश को फायदा नहीं मिला था। स्पिन में विकल्प बढ़ाने के नजरिए से बांग्लादेश मोहम्मद सैफुद्दीन की जगह शमीम होसैन को मौका दे सकती है। संभावित एकादश: नईम, लिटन, शाकिब, मुशफिकुर, महमुदुल्लाह (कप्तान), आफिफ, शमीम, मेहदी, मुस्तफिजुर, तस्कीन और नसूम।
बिना बदलाव के उतरना चाहेगी इंग्लैंड
इंग्लैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को 55 के स्कोर पर ढेर किया था और इससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के लिए कप्तान मोर्गन प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं करना चाहेंगे। जिस टीम के साथ इंग्लैंड पहला मैच खेली थी उसमें गेंदबाजी के छह विकल्प मौजूद थे। संभावित एकादश: रॉय, बटलर (विकेटकीपर), बेयरेस्टो, मलान, मोर्गन (कप्तान), लिविंगस्टोन, मोईन, रशीद, जॉर्डन, वोक्स और मिल्स।
हमारी बेस्ट ड्रीम 11 और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर। बल्लेबाज: मुशफिकुर रहीम, जेसन रॉय, लिटन दास और नईम शेख (उप-कप्तान)। ऑलराउंडर्स: शाकिब अल हसन (कप्तान), मोईन अली और मेहदी हसन। गेंदबाज: आदिल रशीद, क्रिस वोक्स और मुस्तफिजुर रहमान। इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मैच 27 अक्टूबर (बुधवार) को अबु धाबी में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार 03:30 बजे से होगी। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।